पूर्व माध्यमिक परीक्षा, कक्षा-8 वीं
मॉडल प्रश्न-पत्र सेट-IV
विषय -विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
समय : 3:00 घण्टे
पूर्णांक : 80
निर्देश-
1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 6 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक आबंटित है।
3. प्रश्न क्रमांक 7 से 11 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न में 4 अंक आबंटित है।
4. प्रश्न क्रमांक 12 से 14 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न में 6 अंक आबंटित है।
5. प्रश्न क्रमांक 15 से 17 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न में 10 अंक आबंटित है।
6. प्रश्न क्रमांक 12 से 17 तक के प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिए गए है।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1. आवृत्ति के बढ़ने से बढ़ता है -
(a) तारत्व (b) प्रबलता
(c) आवर्तकाल (d) आयाम ।
उत्तर- (a) तारत्व।
प्रश्न 2. विद्युत् धारा द्वारा किसी पदार्थ पर किसी दूसरी धातु की परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं -
(a)विद्युत अपघटन
(b) विद्युत् लेपन
(c) रासायनिक अभिक्रिया
(d)विद्युत शोधन।
उत्तर- (b) विद्युत् लेपन।
प्रश्न 3. निम्न में से अनवीनीकरणीय स्त्रोत है -
(a) पवन ऊर्जा (b) पेट्रोलियम
(c) ज्वारीय ऊर्जा (d) सौर ऊर्जा ।
उत्तर- (b) पेट्रोलियम ।
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किस मशीन का उपयोग फसल कटाई एवं गहाई दोनों कार्यों के लिए किया जाता है-
(a) थ्रेसर (b) ट्रैक्टर
(c) कंबाइन (d) हैरो।
उत्तर- (c) कंबाइन।
प्रश्न 5. बी.सी.जी. के टीके का उपयोग किस रोग के लिए होता है-
(a) शास्त्रीय (b) ट्यूबरकुलोसिस
(c) टाइफाइड (d) मलेरिया ।
उत्तर- (b) ट्यूबरकुलोसिस ।
प्रश्न 6. वह उपकरण जिसमें विद्युत अपघटन की क्रिया होती है-
(a) विद्युत सेल (b) वोल्टामीटर
(c) अमीटर (d) चुंबकीय ।
उत्तर- (a) विद्युत सेल ।
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 7. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(i) ..........,.........और ..............धातुओं के उदाहरण है।
(ii)....... ....... के दहन से ज्वाला उत्पन्न होती है।
(iii) किसी वस्तु के प्रति सेकण्ड दोलनों की संख्या........... कहलाती है।
(iv) सोलर कुकर.............ऊर्जा पर आधारित है।
उत्तर-(i) सोना, चाँदी, ऐल्युमीनियम, (ii) गैसीय दहनशील पदार्थ, (iii) आवृत्ति, (iv) सौर।
प्रश्न 8. उचित संबंध जोड़िए-
1. कीटनाशक (a) नर हार्मोन
2. हैजा (b) कच्ची सब्जी व फल
3. टेस्टोस्टेरॉन (c) बी.एच.सी.
4. रुक्षांश (d) विब्रियो कॉलेरी।
उत्तर-1. (c), 2. (d), 3. (a), 4. (b).
प्रश्न 9. फसल के लिए सिंचाई क्यों आवश्यक है ?
उत्तर-फसल के लिए निश्चित अंतराल के बाद जल आपूर्ति आवश्यक है क्योंकि इसके द्वारा पौधे खनिज लवणों का अवशोषण, प्रकाश संश्लेषण, वाष्पोत्सर्जन व अन्य जैविक क्रियायें सम्पन्न करते हैं। इसलिए सिंचाई आवश्यक है।
प्रश्न 10. नाभिकीय ऊर्जा क्या है ?
उत्तर-भारी परमाणु के नाभिकों को हल्के नाभिकों में तोड़कर अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा मुक्त की जाती है। विखण्डन से उत्पन्न इस ऊर्जा को नाभिकीय ऊर्जा कहते हैं।
प्रश्न 11. निम्नलिखित कथनों में सही/गलत की पहचान कीजिए-
(i) धातुएँ अधिकतर अधातुओं से कठोर होती हैं।
(ii) हीरे तथा ग्रेफाइट में एक ही तत्व कार्बन है।
(iii) पीड़कनाशी एवं खरपतवारनाशी मनुष्यों के लिए नुक-सानदायक नहीं है।
(iv) किशोरावस्था में लंबाई में वृद्धि होती है।
उत्तर-(i) गलत, (ii) सही, (iii) गलत, (iv) सही।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 12. पेचिश व डायरिया में प्रमुख दो अंतर लिखें।
उत्तर- पेचिश व डायरिया में अंतर-
पेचिस
1. अधिक समय तक दस्त होने से मल के साथ रक्त, श्लेष्मा अथवा आँव भी आता है।
2. हल्का ज्वर भी आता है। रोगाणु आँत की झिल्ली से हृदय व तिल्ली में पहुँचकर घाव बनाते हैं।
डायरिया
1. लगातार पतले दस्त होते हैं।
2. इसमें उल्टी, मुँह सूखना, प्यास लगना व चिड़चिड़ापन आता है। मूत्र कम आना या न आना अथवा गहरा पीला होना।
अथवा, शोर और सुस्वर ध्वनि में क्या अंतर है ?
उत्तर-शोर और सुस्वर में अंतर-
शोर
1. जो ध्वनि कानों को अप्रिय लगे उसे शोर कहते हैं।
2. अनियमित कंपनों से शोर उत्पन्न होता है।
3. उदाहरण-बंदूक से गोली चलने की आवाज।
सुस्वर
1. ऐसी ध्वनि जो कर्ण प्रिय हो उसे हम सुस्वर ध्वनि कहते हैं।
2. नियमित कंपन जो एक-दूसरे से निश्चित संबंध रखते हैं, सुस्वर ध्वनि उत्पन्न होती है।
3. उदाहरण- विभिन्न वाद्य यंत्रों के स्वर।
प्रश्न 13. बाँधों से विद्युत् ऊर्जा कैसे उत्पन्न की जाती है ?
उत्तर-बाँधों में एकत्रित जल को तेजी से बहाया जाता है जिससे जल मार्ग में लगी टरबाइनें घूमने लगती हैं, ये टरबाइन एक शाफ्ट की सहायता से जनित्रों (जनरेटर) से जुड़ी होती हैं इनमें बिजली या विद्युत् उत्पन्न की जाती है।
अथवा, ज्वारीय ऊर्जा से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर-खाड़ी के मुहाने पर बाँध होता है ज्वार के दौरान जल स्तर बढ़ने से बहता हुआ जल बाँध के अन्दर आता है तथा मार्ग में लगी टरबाइनें घूमती हैं ऐसा ही भाटा (जलस्तर कम होने पर) में होता है। ये टरबाइन जनरेटर से जुड़ी होती हैं जो विद्युत् उत्पादन करती हैं। यहाँ विद्युत् ऊर्जा का स्रोत ज्वारीय ऊर्जा है।
प्रश्न 14. मलेरिया फैलने का प्रमुख कारण क्या है ?
उत्तर- मलेरिया फैलने का प्रमुख कारण गंदगी व पानी का जमा होना है क्योंकि इसी के वजह से मच्छर पनपते हैं और ये रोगी व्यक्ति से रोगाणु स्वस्थ मनुष्य तक संचारित करते हैं।
अथवा, पोलियो वायरस किस अंग को प्रभावित करता है?
उत्तर- पोलियो वायरस आँत की दीवार में अपनी संख्या की वृद्धि कर लसीका और रक्त प्रवाह के द्वारा केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में पहुँचकर पैरों की पेशियों को नियंत्रित करने की तंत्रिकाओं को नष्ट करता है। तंत्रिकीय आवेग के अभाव में पैरों की पेशियाँ अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर पातीं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 15. (अ) बच्चों को तपेदिक से बचाने के लिये क्या-क्या करना चाहिये ?
उत्तर-बच्चों को तपेदिक से बचाने के लिये निम्न उपाय करने चाहिये-
(i) स्वच्छ व आरामदायक कमरा होना चाहिए।
(ii) रोगी द्वारा उपयोग की गई वस्तुओं का प्रयोग न करें।
(iii) रोगी को खाँसते व छींकते समय अपने मुँह पर कपड़े या हाथ में ढंक लेना चाहिये।
(iv) घनी आबादी, अंधेरे नमीमुक्त व धूल भरे वातावरण से दूर रहे ।
(v) कुपोषण से बचें।
(vi) रोगी का थूक राख या मिट्टी से ढंक दें या दूर गड्ढे में गाड़ दें।
(vii) बी. सी. जी. का टीका लगवायें।
(ब) रेबीज के प्रमुख लक्षण क्या हैं ?
उत्तर-रेबीज का प्रमुख लक्षण है हाइड्रोफोबिया अर्थात् जल से डरना। तेज बुखार, सिरदर्द व बेचैनी, गले में अवरोध के कारण आवाज दबी-दबी, नाड़ियों के फटने से लकवा भी संभव है।
अथवा, निम्नलिखित कृषि यंत्रों के चित्र बनाइए -
(1) पारंपरिक हल,
(2) सरल बीज बेधक,
(3) हैरो।
प्रश्न 16. नीचे दी गई सारणी में आयु वृद्धि के अनुपात में लड़कों एवं लड़कियों की अनुमानित लंबाई के आँकड़े तथा ग्राफ दर्शाया गया है। ऐसा ही ग्राफ अपनी कॉपी में बनाइए तथा इस ग्राफ से क्या निष्कर्ष निकलता है लिखिए।
आयु वर्षों में. लम्बाई (सेमी में)
लड़के लड़कियाँ
0 51 51
4 94 90
8 112 108
12 127 131
16 148 148
20 171 163
उत्तर-सारणी तथा ग्राफ से निष्कर्ष निकलता है कि 0 से 4 वर्ष तक लड़के तथा लड़कियों की लंबाई समान रूप से बढ़ती है। 8 वर्ष से 12 वर्ष के बीच लड़कियों की लंबाई अधिक तथा लड़कों की लंबाई लड़कियों की तुलना में कम बढ़ती है। 16 वर्ष तक दोनों की लंबाई लगभग बराबर हो जाती है। इसमें लड़कों की लंबाई ज्यादा जबकि लड़कियों की लंबाई कम बढ़ती है।
अथवा, (i) किशोर के लिए आहार नियोजन क्यों आवश्यक है ?
उत्तर-किशोरावस्था तीव्र वृद्धि एवं विकास की अवस्था है। अतः किशोर के लिए आहार नियोजन आवश्यक है।
(ii) किशोरों के चेहरे पर फुंसियाँ और मुँहासे आदि हो जाने के क्या कारण हैं ?
उत्तर-किशोरावस्था में स्वेद तथा तेलग्रंथियों का स्राव बढ़ जाता है। इन ग्रंथियों की अधिक क्रियाशीलता के कारण किशोरों के चेहरे पर फुंसियाँ और मुँहासे आदि हो जाते हैं।
प्रश्न 17. निम्न को बनाने की विधियाँ लिखिए -
(i) लकड़ी का चारकोल,
(ii) काजल ।
उत्तर-(i) लकड़ी का चारकोल बनाना - एक कड़े काँच की परखनली में पेंसिल की छीलन लेकर उसका मुँह कार्क से बंद कर देते हैं। बर्नर की सहायता से परखनली को गर्म करने पर काला पदार्थ बचता है। इसे लकड़ी का चारकोल कहते हैं।
(२) काजल बस एक नौने में सरसों का तेल डालकर बले को अच्छे से भिमाकर उसे जलाते हैं उसने वाले धुएँ को काँच की पर पर एकत्रित करते हैं। नही काजल है।
अथवा, (अ) विद्युत् लेपन के कोई तीन उपयोग बताइए।
उत्तर-विद्युत् लेपन के उपयोग (1) विद्युत् लेपन की
प्रक्रिया द्वारा सस्ती धातु की वस्तुओं पर सोने या चाँदी जैसी बहुमूल्य धातु की पतली परत चढ़ाकर आभूषण बनाए जाते हैं।
(2) विद्युत् लेपन की प्रक्रिया का उपयोग धातु अयस्क से शुद्ध धातु प्राप्त करने में किया जाता है।
(3) पुलों तथा स्वचालित वाहनों के लोहे पर जिंक की परत चढ़ाई जाती है ताकि उन पर जंग नहीं लगे।
(ब) जुताई से क्या लाभ हैं ?
उत्तर-जुताई से लाभ- (1) मिट्टी भुरभुरी व संरध्र हो जाती है, जिसमें वायु संचार व जलधारण क्षमता बढ़ती है।
(2) रोग उत्पन्न करने वाले कीड़े, इल्लियाँ बाहर आ जाते हैं व धूप में नष्ट हो जाते हैं।
(3) फसल के अवशेष मिट्टी में मिलकर खाद का काम करते हैं।
(4) पूर्व में डाले गये खाद व उर्वरक समान रूप से फैल जाते हैं।
0 Comments