शराबी ने स्कूल में मचाया उत्पात शिक्षकों से किया गाली गलौज शिक्षकों को डराया धमकाया भी गया
अकलतरा। जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला नायक तांड अकलतरा में आज अर्धवार्षिक परीक्षा का पहला पेपर था। परीक्षा के शुरुआत के बाद ही संतोष केवट नाम का व्यक्ति 11:30 बजे शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षकों व बच्चों से गाली गलौज करने लगा उसे समझा बुझाकर किसी तरह घर भेजा गया किंतु वह व्यक्ति फिर शाला आ गया शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों से गाली गलौज करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा जिससे बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं डरे सहमे हुए है। उक्त घटना की शिकायत अकलतरा थाने में की गई है। डरे सहमे शिक्षक शिक्षिकाएं ऐसे माहौल में कैसे बच्चों बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा पाएंगे??
0 Comments