स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया उत्साह

स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्राओं  ने दिखाया उत्साह

नरियरा | नगरपंचायत नरियरा के कन्या मिडिल स्कूल नरियरा में शनिवार बैग लेस डे  के अवसर पर स्कूल परिसर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6वीं से 8वीं  के छात्राओं  ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने भारतमाता, छत्तीसगढ़ महतारी, रानी लक्ष्मीबाई, सावित्री बाई फुले, अहिल्याबाई होलकर, शिक्षक  के रूप में अपनी भूमिकाओं को निभाया जिसे काफी सराहना मिला। जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास दिखा वहीं इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन पर संकुल समन्यवक ईश्वरी प्रसाद कश्य ने अपने संबोधन में छात्राओं की प्रशंसा की और अभिभावकों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने बच्चों को आगे भी स्कूल के इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। वहीं शाला की प्रधान पाठिका अन्नपूर्णा साहू ने कहा की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभार कर सामाजिक, बौद्धिक और नैतिक मूल्यों का विकास कराती है।

यह कार्यक्रम शिक्षक सूरज कुमार साहू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को पेंसिल बॉक्स एवं शेष छात्राओं को  पेन देकर शिक्षक सूरज साहू  के द्वारा प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments