जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा उत्सव में सम्मानित हुई अर्चना शर्मा

जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा उत्सव में सम्मानित हुई अर्चना शर्मा 

जांजगीर।  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिला के कलेक्टर महोदय के द्वारा राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसी क्रम में कुंवर भुवन भास्कर सिंह बालक पूर्व माध्यमिक शाला अकलतरा की राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षिका अर्चना शर्मा को जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा उत्सव में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान रहे जांजगीर जिले के कलेक्टर श्री आकाश छीकारा अन्य विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर श्री दुर्गा दास अधिकारी जी एवं जिला के जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी भारद्वाज कार्यक्रम की अध्यक्षता समग्र शिक्षा के डीएमसी महोदय श्री राजकुमार तिवारी जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं गुरु की महिमा पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गा दास अधिकारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम जो पूछे हैं वह गुरु के कारण ही है. एक दोहे के माध्यम से गुरु की महिमा पर विचार प्रस्तुत किये। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री अश्वनी भारद्वाज ने अपने बचपन के समय को याद करते हुए विद्यलिन जीवन में पढ़ाए गए शिक्षक श्री गोविंद उपाध्याय जी को याद किया और बताया कि उनके द्वारा दी गई शिक्षा उनके जीवन में आज भी काम आ रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान श्री आकाश छीकारा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु की महिमा का वर्णन नहीं किया जा सकता। आज हम जो कुछ भी हैं वही सब गुरु की महिमा के कारण ही है। सभी को किसी न किसी रूप में गुरु के अनुभव का लाभ मिला है।  आने समय में उत्कृष्ट जांजगीर के माध्यम से हम शिक्षा को आम जनमानस तक पहुंचाने में सफल हो सकेंगे। 

Post a Comment

0 Comments