छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति कक्षा 3 से 8 तक ऑनलाइन पंजीयन की तिथि में बढ़ोतरी अब 15 अगस्त तक कर सकते है पंजीयन/स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन अब 15 अगस्त तक/CG SCHOLARSHIP

डीपीआई से सभी डीईओ को पत्र जारी

रायपुर| डीपीआई द्वारा  सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 3री से 8वी तक कि छात्रवृत्ति हेतु द्वारा सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 3री से 8वी तक के छात्रवृत्ति हेतु दिनॉक 02 जुलाई से पोर्टल उपलब्ध कराये जाने की सूचना के साथ 30 जुलाई 2024 के पूर्व कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार अद्यतन स्थिति में जिलों में केवल 11 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण किया गया है। उक्त स्थिति को देखते हुये एवं छात्रहित में पोर्टल पर पंजीयन / नवीनीकरण एवं अद्यतन कार्य हेतु पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुये राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल दिनॉक 15 अगस्त 2024 तक पुनः उपलब्ध कराते हुये निर्देशित किया जाता है कि समयसीमा में छात्रवृत्ति संबंधी समस्त कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। (संचालक द्वारा अनुमोदित)

संलग्न आदेश की प्रति






Post a Comment

0 Comments