क्षमता / शक्ति Power / Ability / Absence of Power or Ability
How we can express power/Ability and Absence of power or Ability.
यहां ऐसे वाक्य रचनाओं को समझें जिनसे क्षमता के होने या न होने का बोध होता है -
जैसे
(1) मैं अंग्रेज़ी बोल सकता हूं।
(2) अंधे देख नहीं सकते।
(3) गूंगे बोल नहीं सकते।
(4) मैं पेंसिल से तस्वीर बना सकता हूं।
(5) मैं पेंसिल के बिना तसवीर नहीं बना सकता।
Structure -
1. Subject + can / can't + infinitive (without to)
2. Subject + is / am / are + able / not able + infinitive
Examples
(01) I can speak English. / I am able to speak English.
मैं अंग्रेज़ी बोल सकता हूं।
(02) Blind can't see. / Blind are not able to see.
अंधे देख नहीं सकते ।
(03) Dumb can't speak. / Dumb are not able to speak.
गूंगे बोल नहीं सकते।
(04) I can draw a picture with a pencil. / I am able to draw a picture with a pencil.
मैं पेंसिल तस्वीर बना सकता हूं ।
(05) I can't draw a picture without a pencil. / I am not able to draw a picture without a pencil.
पेंसिल के बिना तस्वीर नहीं बना सकता।
आइए कुछ और वाक्य देखें
(1) वह डाक्टर बन सकता है।
(2) मैं बेईमान नहीं हो सकता।
(3) वह नाटककार हो सकता है।
(4) वह नेता हो सकता है।
ऐसे वाक्यों से शक्ति या क्षमता का होना या न होना प्रकट होता है। अंग्रेजी अनुवाद इस तरह होगा -
1. Subject + can be / can't be + noun / adjective
Examples
(01) He can be a doctor.
वह डाक्टर बन सकता है।
(02) I can't be dishonest.
मैं बेईमान नहीं हो सकता।
(03) He can be a dramatist.
वह नाटककार हो सकता है।
(04) He can be a leader.
वह नेता हो सकता है।
अब इन वाक्य रचनाओं को देखें -
(1) उस बूढे से चला नहीं जाता।
(2) मुझसे खाया नहीं जाता।
(3) विजय से तैरा नहीं जाता ।
(4) रवि से अब दौड़ा नहीं जाता।
ऐसे वाक्यों में जाता का अर्थ सकता होता है।
Structure
1. Subject (Noun / Pronoun) + is / am / are + not able + infinitive
Examples
(01) The old man is not able to walk.
उस बूढे से चला नहीं जाता।
(02) Vijay is not able to swim.
विजय से तैरा नहीं जाता ।
(03) Ravi is not able to run now.
रवि से अब दौड़ा नहीं जाता।
(04) I am not able to eat.
मुझसे खाया नहीं जाता।
(1) Cannot से स्थायी आभाव का बोध होता है जबकि is, am, are not able से प्रसंग के अनुसार अस्थायी आभाव का बोध होता है।
जैसे- मुझसे खाया नहीं जाता। (अर्थात हो सकता है दांतों में दर्द हो, मसूड़े में सूजन हो जिससे खाया नहीं जाता।
उसी तरह - रवि से दौड़ा नहीं जाता। (अर्थात शायद वह बहुत थक गया है इसलिए दौड़ नहीं सकता हो)
(2) चल नहीं सकता, खा नहीं सकता, दौड़ नहीं सकता = चला नहीं जाता, खाया नहीं जाता, दौड़ा नहीं जाता।
अब इन वाक्य रचनाओं पर ध्यान दीजिए
(1) मैं उसकी मदद कर सका / पाया।
(2) मैं उसकी मदद नहीं कर सका / पाया।
(3) मैं उसकी मदद कर सकूंगा/पाउंगा।
इन वाक्यों की अंग्रेज़ी रचना इस तरह होगी _
Structure:
(1) Subject + was / were able + infinitive
(2) Subject + was / were not able + infinitive
(3) Subject + shall be / will be / able + infinitive
(4) Subject + shall not be able / will not be able + infinitive
Examples:
(01) I was able to help her.
मैं उसकी मदद कर सका / पाया।
(02) I was not able to help her.
मैं उसकी मदद नहीं कर सका / पाया।
(03) I will be able to help her.
मैं उसकी मदद कर सकूंगा / पाऊंगा।
(04) He could pass. (=could के ऐसे प्रयोग से कार्य हुआ या नहीं हुआ ज्ञात नहीं होता)
(05) He was able to pass. He passed. (was / were able के ऐसे प्रयोग से कार्य हो जाने का बोध होता है)।
अब इन वाक्यों को देखें-
(1) वह मेडिकल परीक्षा पास कर सकता था।
(2) तुम अपने भाई को स्टेशन से ला सकते थे।
(3) वह कामयाब हो सकता था।
(4) तुम डाक्टर बन सकते थे।
ऐसे वाक्यों से बोध होता है कि भूतकाल (past) में कार्य करने की क्षमता थी लेकिन कार्य नहीं हुआ। अर्थात ऐसे वाक्यों से opposite result का बोध होता है।
Structure
1. Subject + could have + past participle (=V3)
2. Subject + could have been (been past participle of be =V3) + noun / adjective
(01) He could have passed the medical examination.
वह मेडिकल परीक्षा पास कर सकता था।
(02) You could have received your brother from the station.
तुम अपने भाई को स्टेशन से ला सकते थे।
(03) He could have been successful.
वह कामयाब हो सकता था ।
(04) You could have been a doctor.
तुम डाक्टर बन सकते थे।
(05) You could have learnt English.
तुम अंग्रेज़ी सीख सकते थे।
(06) You could have solved the problem.
तुम समस्या का समाधान कर सकते थे।
0 Comments