पाठ 24 इंसाफ
शब्दार्थ - उस्तरा = नाई का छुरा।
आरोप लगाना =दोष लगाना।
इंसाफ =न्याय। मुंसिफन्यायाधीश ।
जहाँपनाह = बादशाह, सम्राट।
बेइंसाफी = अन्याय ।
शकाल = एक सिक्का, जो बगदाद में चलता है, जैसे हमारे यहाँ रुपया चलता है।
ठिठोली करना = मजाक करना, हँसी करना।
राह लेना = अपने रास्ते चले जाना।
मखौल उड़ाना = मज़ाक उड़ाना।
आइंदा = भविष्य में, आगे कभी।
बदसलूक= बुरा बर्ताव।
हड्डी पसली तोड़ना = बहुत पीटना ।
काठी= घोड़े या गधे पर रखी जाने वाली जीन।
दुआ देना = प्रार्थना करना, आशीर्वाद देना ।
दरबान = दरबार का सेवक।
मुकर जाना = कही हुई बात से हट जाना।
बदसलूकी = बुरा व्यवहार करना ।
प्रश्न और अभ्यास
प्रश्न 1. अली और हसन में झगड़ा किस बात पर उठा ?
उत्तर- अली, हसन से लकड़ियों के साथ गधे की काठी भी माँगने लगा। उसका कहना था कि उसने लकड़ियों के साथ लकड़ी की बनी काठी भी खरीदी है। इसी बात पर अली और हसन का झगड़ा हुआ।
प्रश्न 2. लकड़ी की काठी की बात पर खलीफा ने न्याय करने के बाद क्या कहा ?
उत्तर- खलीफा ने अली से कहा कि देखो अली, भला आदमी कभी गरीब को नहीं सताता, आईंदा के लिए मेरी बात गाँठ बाँध लेना।
प्रश्न 3. अली को अंत में गधे की हजामत क्यों बनानी पड़ी ?
उत्तर- हसन ने गधे को अपना दोस्त बनाकर हजामत बनाने को कहा। अली ने इंकार कर दिया। खलीफा के निर्णय एवं न्याय के बाद अली को गधे की हजामत बनानी पड़ी।
प्रश्न 4. अली ने लकड़ियों के साथ ही काठी भी ले ली। तुम्हारी राय में अली का काम उचित था या अनुचित ? क्यों ?
उत्तर- अली ने लकड़ियों के साथ काठी लेकर गरीब हसन के साथ अन्याय किया था। धूर्तता एवं छल से प्रेरित होकर कोई भी काम करना अनुचित होता है ।
प्रश्न 5. नीचे लिखे प्रश्नों के तीन-तीन उत्तर दिये गये हैं। सही उत्तर चुनकर लिखो ।
(क) अली के द्वारा लकड़ियों के साथ लकड़ी की काठी माँगना नियमानुसार-
(अ) सही था, (ब) गलत था, (स) पता नहीं ।
(ख) अंत में अली को हसन के गधे की हजामत बनानी पड़ी ?
(अ) स्वयं की मर्जी से
(ब) हसन के कहने पर
(स) खलीफा के कहने पर ।
उत्तर- (क) (ब), (ख) (स) ।
भाषा तत्व और व्याकरण
प्रश्न 1. आदरसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित वाक्यों को फिर से लिखों-
(क) जो सौदा हुआ है, उसे तुम भी निभाओ ।
उत्तर- जो सौदा हुआ है, उसे आप भी निभाइए।
(ख) तुम खुद देख लो।
उत्तर- आप खुद देख लीजिए।
(ग) अरे, क्या गधे के बाल कटवाएगा ?
उत्तर- अरे क्या गधे के बाल कटवाओगे ?
(घ) यह क्या कहता है ?
उत्तर- ये क्या कहते हैं ?
प्रश्न 2. तुमने गधे पर रखी सारी लकड़ियाँ उतारकर रख दी न ? इस वाक्य को समझो और इसका अर्थ लिखो ।
उत्तर- इस वाक्य का अर्थ है कि गधे पर जितनी भी लकड़ियाँ हैं उन्हें उतार कर रख दो। गधे पर एक भी लकड़ी बाकी न रहे।
प्रश्न 3. इन शब्दों के हिन्दी में समान अर्थ वाले शब्द लिखो–
मंजूर, हाजिर, खुद, गरीब, हुजूर, खिलाफ।
उत्तर- मंजूर- राजी
हाजिर - उपस्थित
खुद- स्वयं
हुजूर -स्वामी
गरीब- निर्धन
खिलाफ- विरुद्ध ।
प्रश्न 4. (क) 'हाथ कंगन को आरसी क्या' यह एक कहावत है। इसका अर्थ है, जो चीज हमारे सामने है उसे बताने के लिए प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं । यह कहावत इस पाठ में प्रयोग की गई है। इसका उचित प्रसंग में अपने वाक्य में प्रयोग करो।
वाक्य में प्रयोग - गीता ने कहा कि मेरा राज्य बैडमिंटन में चयन हो गया है। लड़कियाँ उसे प्रमाण दिखाने को कहा। गीता ने कहा हाथ कंगन को आरसी क्या कहकर उसने पत्र सामने रख दी।
(ख) अपनी बोली की कोई एक कहावत अर्थ सहित लिखो और उसे उचित प्रसंग में अपने वाक्य में प्रयोग करो।
उत्तर- अंधों में काना राजा = मूर्खों के बीच थोड़ा बुद्धिमान ।
वाक्य- मोहल्ले भर में राजेन्द्र ही थोड़ा पढ़ा-लिखा वही अंधों में काना राजा है।
प्रश्न 5. इन वाक्यों को उनके सम्मुख दर्शाए वाक्यों में बदलो-
(क) उतारो लकड़ी। (आदरसूचक वाक्य में)
उत्तर- आप लकड़ी उतारें।
(ख) अब तुम दाम चुकाओ। (आदरसूचक वाक्य में)
उत्तर- अब आप दाम चुकाएँ।
(ग) अली दुकान से उतरकर गधे के पास जाता है।
(भूतकाल में )
उत्तर- अली दुकान से उतरकर गधे के पास गया।
(घ) तुमने गधे पर रखी सारी लकड़ियाँ उतार कर रख दीं। (प्रश्नवाचक में)
उत्तर - क्या तुमने गधे पर रखी सारी लकड़ियाँ उतारकर रख दीं ?
प्रश्न 6. इन शब्दों में से सही शब्द चुनकर लिखो-
उत्तर-
शब्द
लकडियाँ/लकड़ियाँ
विद्याथीयों/विद्यार्थियों
दृश्य / द्रश्य
ढेर / ढ़ेर
व्दार/द्वार
थोडी / थोड़ी
पाँच/पांच
सही शब्द
लकडियाँ
विद्यार्थियों
दृश्य
ढेर
द्वार
थोड़ी
पाँच
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1. अली ने हसन से गधे पर रखी सारी लकड़ियों का मोल कितने मूल्य पर किया था ?
उत्तर - अली ने हसन से गधे पर रखी सारी लकड़ियों का मोल पाँच शकाल में किया था।
प्रश्न 2. हसन, अली के पास हजामत बनाने के लिए अपने साथ किसको लेकर गया ?
उत्तर - हसन, अली के पास हजामत बनाने के लिए अपने साथ अपने गधे को लेकर गया।
प्रश्न 3. हसन अली के पास हजामत बनाने किसके कहने पर गया था ?
उत्तर - हसन, अली के पास हजामत बनवाने खलीफा के कहने पर गया।
प्रश्न 4. लकड़हारे का नाम क्या था ?
उत्तर-लकड़हारे का नाम हसन बगदाद था।
प्रश्न 5. नीचे लिखे कथनों में से तुम जिसे सही मानते / मानती हो, उसके लिए सही और गलत के लिए गलत लिखो-
(क) अली ने हसन के प्रति कोई धोखेबाजी नहीं की।()
(ख) कानून की दृष्टि में सब समान है। ()
(ग) अली का हसन से लकड़ी के साथ गधे की काठी भी ले लेना उचित था ।()
(घ) खलीफा के द्वारा हसन को दाम देना अनुचित था। ()
उत्तर- (क) गलत, (ख) सही, (ग) गलत, (घ) गलत।
1 Comments
Nice, helpful
ReplyDelete