हिंदी कक्षा 4 पाठ 5 मेरा एक सवाल/ MERA EK SAWAL

 पाठ 5 मेरा एक सवाल



शब्दार्थ

चौपाल = गाँव का वह चबूतरा , जहाँ लोग शाम को बैठते हैं । 

शत्रुदमन = शत्रु का नाश । 

उत्पादन=  पैदावार।

जंजाल = परेशानी । 

आचरण = व्यवहार । 

खुशहाल = सुखी , सम्पन्न । 

मालामाल = धन - धान्य से पूर्ण ।

ज्ञानदीप = ज्ञान का दीपक ।

गौरव= महत्व , बड़प्पन , सम्मान , आदर । 

कविता का अर्थ 

चूँ - चूँ - चूँ - चूँ , चिड़िया चहकी , मह , मह , मह , मह कलियाँ महकीं । पूर्व दिशा में लाली घोली , भारत माँ बेटों से बोली । अर्थ- प्रातःकाल होते ही चिड़ियों की चूँ - चूँ की आवाज चारों ओर सुनाई पड़ी । प्रात : होते ही पेड़ - पौधों की कलियाँ मह - मह करती हुई खिल उठीं । तभी पूर्व दिशा की ओर लाल रंग बिखरने लगा । सूर्योदय हो गया । ( यह गीत समाप्त होते ही दरवाजा खुलता है । द्वार से भारतमाता का प्रवेश होता है । ) 

भारतमाता अपने पुत्रों से कहने लगी –

भारतमाता - कौन करेगा मेरा आँगन , हरा - भरा खुशहाल ? कैसे सुलझाओगे , बोलो , मेरा एक सवाल ? 

अर्थ- भारतमाता पूछती है कि मेरे आँगन को कौन हरा - भरा करेगा ? कौन उसे खुशियों से भर देगा ? मेरे लिए यह एक समस्या है । बोलो तुम इस समस्या को कैसे हल करोगे ?

 किसान– मैं खेतों में अन्न उगाकर , कर दूंगा खुशहाल । माँ ! मैं हल से हल कर दूंगा , तेरा एक सवाल । 

अर्थ– किसान कहता है कि मैं खेतों में अन्न उगाऊँगा और तुम्हें खुश कर दूंगा । मैं खेत में हल चलाकर तुम्हारी इस समस्या को हल कर दूँगा ।

 भारतमाता –कौन करेगा मेरी रक्षा , बोलो मेरे लाल ? कौन मुझे मजबूत करेगा , मेरा एक सवाल ? 

अर्थ- भारतमाता अपने पुत्रों से पूछती है कि मेरी रक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा ? मेरी एक समस्या है कि कौन मुझे मजबूत आधार देगा ? 

सैनिक – डटा रहूँगा मैं सीमा पर , तेरा हूँ मैं लाल । शत्रुदमन कर हल कर दूँगा , तेरा एक सवाल । 

अर्थ - सैनिक भारतमाता से कहता है कि मैं अपने राज्य या देश की सीमा पर हमेशा तैनात रहूँगा , क्योंकि मैं तुम्हारा पुत्र हूँ । शत्रुओं का नाश करके मैं तुम्हारा सवाल हल कर दूँगा अर्थात् तुम्हारी रक्षा करूँगा । 

भारतमाता – कौन करेगा करके मेहनत , मुझको मालामाल ? कौन पसीना बहा सकेगा , मेरा एक सवाल ? 

अर्थ- भारतमाता पुत्रों से कहती है कि दिन - रात परिश्रम करके कौन मुझे सम्पन्न बनाएगा ? ऐसा कौन है जो पसीना बहाकर मेरा सवाल हल करेगा ? 

मजदूर - मैं उत्पादन बढ़ा करूँगा , तुझको मालामाल । करके मेहनत हल कर दूँगा , तेरा एक सवाल । 

अर्थ- जवाब देते हुए मज़दूर कहता है कि मैं मेहनत करके उत्पादन बढ़ाऊँगा और तुम्हें सम्पन्न कर दूँगा । दिन - रात परिश्रम करके मैं तुम्हारी समस्या हल कर दूँगा।

भारतमाता- कौन ज्ञान - विज्ञान सीखकर , मेटेगा जंजाल ? कैसे मुझे मिलेगा गौरव , मेरा एक सवाल ? 

अर्थ - ज्ञान और विज्ञान की सहायता लेकर कौन मेरी उलझनों को मिटाएगा ? मुझे गौरव की प्राप्ति किस प्रकार होगी , यही मेरी समस्या है ?

विद्यार्थी— मैं पढ़ - लिख कर्त्तव्य करूँगा , मेदूंगा जंजाल । 

ज्ञान - दीप से हल कर दूंगा , तेरा एक सवाल । 

अर्थ - विद्यार्थी जवाब देते हुए कहता है कि मैं पढ़ाई लिखाई करके अपने कर्त्तव्यों का पालन करूंगा और तुम्हारी सभी उलझनों को दूर करूंगा । ज्ञान का दीपक जलाकर तुम्हारे सवाल को हल कर दूँगा । 

भारतमाता कौन करेगा पढ़ा - लिखाकर , सबको यहाँ निहाल ? ज्ञान और विज्ञान सिखाकर , मेरा एक सवाल । 

अर्थ - ऐसा कौन है जो सबको पढ़ाएगा , लिखाएगा , साक्षर बनाएगा । सबको संतुष्ट करेगा । ज्ञान की बातें बताकर और विज्ञान सिखाकर कौन मेरा सवाल हल करेगा ? 

शिक्षक - ज्ञान और विज्ञान सिखाकर , सत्य आचरण ढाल । पढ़ा - लिखाकर हल कर दूँगा , तेरा एक सवाल ।

अर्थ - शिक्षक जवाब देता है कि मैं विद्यार्थियों को ज्ञान और विज्ञान की बातें सिखाऊँगा । उन्हें सत्य आचरण करना सिखाऊँगा । उन्हें अधिक से अधिक पढ़ा - लिखाकर मैं तुम्हारी समस्या हल कर दूँगा । 

भारतमाता – हिलमिलकर सब काम करोगे , सब होंगे खुशहाल । सच , बेटों ! तुम हल कर दोगे , मेरे सभी सवाल । 

अर्थ - किसान , मजदूर , सैनिक , शिक्षक और विद्यार्थी के जवाब सुनकर भारतमाता सन्तुष्ट होकर कहती है कि यदि तुम सभी लोग मिल - जुलकर काम करोगे तो सभी सुखी होंगे । सचमुच बेटों ! तुम लोग मेरी सभी समस्याएँ हल कर दोगे ।

सब मिलकर – हम सब मिलकर काम करेंगे , तेरे हैं हम लाल । सदा करेंगे जग में ऊँचा , माँ तेरा यह भाल । माता भारत की जय , भारत माता की जय । 

अर्थ- भारतमाता के सभी पुत्र मिलकर जवाब देते हैं कि हम सभी लोग मिल - जुलकर काम करेंगे । हम सभी तुम्हारे पुत्र हैं । अपने कर्मों के द्वारा , हम तुम्हारा सिर इस जग में ऊँचा रखेंगे अर्थात् ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे , जिससे तुम्हें शर्मिंदा होना पड़े । सभी भारत माता की जय करते हैं । 

प्रश्न और अभ्यास 

प्रश्न 1. भारत माता अपने किन - किन पुत्रों से बात करती है ? उत्तर भारत माता अपने इन पुत्रों से बात करती है- ( 1 ) किसान , ( 2 ) सैनिक , ( 3 ) मजदूर , ( 4 ) विद्यार्थी , ( 5 ) शिक्षक । 

प्रश्न 2. मजदूर भारत माता का गौरव किस प्रकार बढ़ायेगा ? उत्तर- मजदूर मेहनत करके , उत्पादन बढ़ाकर भारत माता को गौरव बढ़ाएगा । 

प्रश्न 3. भारत माता देश के नागरिकों से क्या चाहती है ? 

उत्तर- भारत माता देश की उन्नति चाहती है । किसानों , सैनिकों , मजदूरों , विद्यार्थियों और शिक्षकों को अपने - अपने क्षेत्र में लगनपूर्वक काम करते देखना चाहती हैं।

प्रश्न 4. तुम भारत माता की सेवा किस रूप में करना चाहोगे / चाहोगी ? 

उत्तर- मैं कुशल सैनिक बनकर , युद्ध भूमि में लड़कर भारत माता की सेवा करना चाहूँगा / चाहूँगी ।

प्रश्न 5. यदि शिक्षक , किसान , मजदूर , विद्यार्थी अपना - अपना कार्य मन लगाकर करें तो देश का क्या रूप हो जाएगा ? उत्तर- यदि शिक्षक , किसान , मजदूर , विद्यार्थी अपने - अपने क्षेत्रों में मन लगाकर कार्य करेंगे तो हम क्रमश : ज्ञान - विज्ञान , खेती - किसानी , देश के उत्पादन और ज्ञान के प्रकाश से देश को उन्नति की नई ऊँचाई तक ले जा सकेंगे । 

प्रश्न 6. कविता में कौन - सा पात्र तुम्हें अच्छा लगा ? उसके बारे में अपने शब्दों में लिखो । 

उत्तर - कविता में सभी पात्रों का अत्यधिक महत्व है , लेकिन मुझे शिक्षक का पात्र सबसे अच्छा लगा । क्योंकि शिक्षक द्वारा ही सभी पात्रों का निर्माण होता है । शिक्षक आने वाले चुनौती ही से लड़ने के लिए ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करते हैं जो भारत की समृद्धि एवं रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सके । 

भाषा तत्व और व्याकरण 

प्रश्न 1. दिए गए उदाहरण के अनुसार निम्नलिखित शब्दों के समानोच्चारित तीन - तीन शब्द लिखो घोली , डटा , माता , सब । 

उत्तर - घोली- बोली , झोली , खोली 

डटा - कटा , सटा , फटा 

माता - छाता , गाता , खाता 

सब - तब , अब , कब । 

प्रश्न 2. ज्ञान के पहले ' वि ' जोड़कर शब्द बना है – ' विज्ञान ' , । इसी प्रकार नीचे लिखे शब्दों में ' वि ' जोड़कर नए शब्द बनाओ और उनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो । नम्र , मल , कल , शेष । 

उत्तर - वि + नम्र = विनम्र 

प्रयोग - व्यवहार में सदैव विनम्र रहना चाहिए । 

वि + मल =विमल

प्रयोग- महानदी का विमल जल , दूध के समान सफेद है । 

वि +कल =विकल 

प्रयोग- रवि के घर न पहुँचने पर माँ विकल हो उठी । 

वि+ शेष =विशेष 

प्रयोग- सूरज को कम्प्यूटर में विशेष योग्यता प्राप्त है । 

प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखो

 उत्तर- खुशहाल - दुःखमय।

पूर्व-पश्चिम।

मेरा- तुम्हारा।

जय- पराजय।

ऊँचा- नीचा।

प्रश्न 4. ' लाली ' शब्द के वर्णों को अगर हम उलटकर रखें तो शब्द बनेगा ' लीला ' । यह सार्थक शब्द है । ऐसे दो - दो वर्णों के कोई चार शब्द सोचकर लिखो जिनके वर्गों को उलटकर रखने पर सार्थक शब्द बन जायें । 

उत्तर- 1. सब -बस।

2. राधा- धारा ।

 3. दास- सदा।

4. राज- जरा । 

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्न 1. भारत माता को गौरव दिलाने का वचन कोन देता है ? 

उत्तर – भारत माता को गौरव दिलाने का वचन विद्यार्थी देता है । 

प्रश्न 2. शिक्षक ने भारत माता के सवाल का क्या जवाब दिया ?

उत्तर – शिक्षक ज्ञान - विज्ञान सिखाकर , सत्य आचरण एवं पढ़ा - लिखाकर सवाल हल करने को कहता है । प्रश्न 3. पसीना बहाकर मालामाल करने की बात कौन कह रहा है ? 

उत्तर - मजदूर पसीना बहाकर मालामाल करने की बात भारत माता से कह रहा है । 

प्रश्न 4. संसार में भारत माता का सिर कैसे ऊँचा होगा ? उत्तर – सैनिक , किसान , मजदूर , शिक्षक और विद्यार्थी मिलजुलकर भारत माता का सिर ऊँचा करेंगे । 

प्रश्न 5. किसान भारत माता को क्या आश्वासन देता है ? उत्तर – किसान खेतों में अन्न उगाकर भारत माता को खुशहाल करने का आश्वासन देता है । 

प्रश्न 6. कविता की उन पंक्तियों को लिखो जिनमें 

( क ) मेहनत करके देश को मालामाल करने की बात कही गयी है ? 

उत्तर – मैं उत्पादन बढ़ा करूँगा , तुझको मालामाल । करके मेहनत हल कर दूँगा , तेरा एक सवाल । 

( ख ) देश की रक्षा करने का संकल्प लिया गया है । उत्तर - डटा रहूँगा मैं सीमा पर , तेरा हूँ मैं लाल । शत्रुदमन कर हल कर दूँगा , तेरा एक सवाल । 

प्रश्न 7. भारत माता ने देश को खुशहाल करने का क्या मंत्र अपने बेटों को बताया है ? तुम्हारी समझ में क्या मंत्र सही है ? 

उत्तर - भारत माता ने देश को खुशहाल करने के लिए हिल - मिलकर काम करने को कहा है । यह सच भी है कि एकता से उन्नति सम्भव होती है । सब मिल जुलकर अपने - अपने क्षेत्रों में देशप्रेम एवं एकता की भावना से काम करेंगे तो निश्चित रूप से देश तरक्की करेगा ।

प्रश्न 8. कविता पढ़ो , समझो और शब्दों की सही जोड़ी मिलाओ । 

मजदूर अन्न उगाना

सैनिक – मेहनत करना । 

किसान –पढ़ाना - लिखाना ।

शिक्षक – देश की रक्षा करना । 

उत्तर- मजदूर – मेहनत करना । 

 सैनिक – देश की रक्षा करना । 

किसान –अन्न उगाना

शिक्षक –पढ़ाना - लिखाना ।

प्रश्न 9. कविता की इन पंक्तियों का अर्थ लिखो - 

( क ) मैं खेतों में अन्न उगाकर कर दूँगा खुशहाल । 

उत्तर – किसान अपने खेतों में अन्न उगाकर भारत माता को प्रसन्नता देना चाहता है । 

( ख ) डटा रहूँगा मैं सीमा पर , तेरा हूँ मैं लाल । 

उत्तर – सैनिक भारत माता को आश्वस्त करता है कि मैं तुम्हारा पुत्र हूँ । विदेशी आक्रमण से सीमा पर लड़ना मेरा काम है । 

( ग ) मैं उत्पादन बढ़ा करूंगा , तुझको मालामाल । उत्तर - मजदूर देश का उत्पादन बढ़ाकर देश की धन - सम्पत्ति में वृद्धि करना चाहता है । 

( घ ) सदा करेंगे जग में ऊँचा , माँ तेरा यह भाल । 

उत्तर – किसान , सैनिक , मजदूर , शिक्षक और विद्यार्थी मिल - जुलकर भारत माता का मस्तक विश्व में ऊँचा करना चाहते हैं । 

( ङ ) ज्ञान - दीप से हल कर दूँगा , तेरा एक सवाल । उत्तर – विद्यार्थी ज्ञान का दीपक जलाकर देश की अशिक्षा समाप्त करने का वचन भारत माता को देता है ।

Post a Comment

0 Comments