हिंदी कक्षा 4 पाठ 10 संत रविदास/SANT RAVIDAS

 पाठ 10 संत रविदास



शब्दार्थ –

शताब्दी = सौ वर्ष का समय । 

हीन =छोटा , नीच । 

निर्दोष = बिना दोष के ।

समीप = पास । 

पूर्वज = पुरखे । 

निर्वाह करना = निभाना । 

सत्संग=  अच्छे लोगों की संगति । 

उरझि = उलझना । 

निरन्तर = लगातार । 

वाणी = बोली । 

आडम्बर = दिखावा । 

पक्ष =गुट । 

निर्भय = बिना डर के । 

गुमराह करना = भटकाना । 

डारि है = डालेगी । 

चकित होना : = आश्चर्य में पड़ना । 

प्रयोजन = कारण । 

ओछे = बुरे , नीच , छोटे । 

सभ = सब ।

अत्याचार = बहुत बुरा व्यवहार करना । 

अथाह = जिसकी थाह न ली जा सके । 

सर्वप्रियता = सबको समान मानकर प्यार करना । 

छिन्न - भिन्न होना = अलग - थलग हो जाना , टुकड़े - टुकड़े हो जाना ।

प्रश्न और अभ्यास 

प्रश्न 1. संत रविदास का जन्म कब और कहाँ हुआ था ? 

उत्तर - संत रविदास का जन्म सम्वत् 1433 को बनारस के समीप मँडवाडीह गाँव में हुआ था । 

प्रश्न 2. संत रविदास के विचारों से सहमत अन्य संत - महात्माओं के नाम लिखो । 

उत्तर- संत रविदास के विचारों से गुरु नानकदेव एवं संत कबीर जी प्रभावित थे । 

प्रश्न 3. काशी के लोग संत रविदास से क्यों नाराज थे ? 

उत्तर - काशी के लोग संत रविदास की प्रसिद्धि से चिढ़कर नाराज थे । 

प्रश्न 4. संत रविदास ने जनता को क्या उपदेश दिये ? 

उत्तर- संत रविदास ने जन्म और जाति से बड़ा कर्म को बतलाया । 

प्रश्न 5. किस घटना से प्रभावित होकर काशी नरेश संत रविदास की शरण में गये ? 

उत्तर - संत रविदास की निडरता एवं उपदेश से काशी नरेश अत्यन्त प्रभावित हुए एवं संत रविदास की शरण में चले गये।

प्रश्न 6. किस घटना के कारण हम यह कह सकते हैं कि संत रविदास के मन में धन के प्रति कोई आकर्षण नहीं था ? 

उत्तर- संत रविदास की दरिद्रता देखकर एक सिद्ध पुरुष को तरस आ गया । उन्होंने एक मणि निकालकर संत रविदास को दी । उन्होंने मणि की विशेषता बतलाई कि इसके स्पर्श से लोहा भी सोना हो जाएगा । साल भर बाद जब वह सिद्ध पुरुष वापस लौटे तो देखा कि संत रविदास की दरिद्रता ज्यों की त्यों है । मणि के संबंध में पूछने पर संत रविदास ने बतलाया कि आप देख लें जहाँ रखकर गए थे वहीं होगी । वास्तव में संत रविदास ने मणि का उपयोग नहीं किया था । उनके मन में धन के प्रति लोभ था ही नहीं । 

प्रश्न 7. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के चार चार विकल्पों में से सबसे सही विकल्प चुनकर लिखो

 ( अ ) रविदास के माता - पिता चिंतित रहते थे –

( क ) क्योंकि वे पढ़ते - लिखते नहीं थे । 

( ख)  , क्योंकि वे साधु - संतों के पीछे लगे रहते थे । 

( ग ) क्योंकि वे बड़े हो गये थे , उन्हें उनका विवाह करना था । ( घ ) क्योंकि वे हरिकीर्तन में घर का काम - धाम भूल जाते थे । उत्तर- ( घ ) क्योंकि वे हरिकीर्तन में घर का काम धाम भूल जाते थे । 

( ब ) एक न्यायप्रिय राजा को किसी शिकायत पर निर्णय लेते समय –

( क ) शिकायतकर्ता के पक्ष पर निर्णय देना चाहिए । 

( ख ) अपने मंत्रियों से जानकारी लेकर निर्णय देना चाहिए ।

( ग ) दोनों पक्षों की बात सुनकर निर्णय देना चाहिए । 

( घ ) मन की बात मानकर निर्णय देना चाहिए । 

उत्तर- ( ग ) दोनों पक्षों की बात सुनकर निर्णय देना चाहिए ।

( स ) संत रविदास ने मणि का कोई उपयोग नहीं किया–

( क ) क्योंकि वे मणि में विश्वास नहीं करते थे । 

( ख ) क्योंकि वे सिद्ध पुरुष में विश्वास नहीं करते थे । 

( ग ) क्योंकि धन के प्रति उनकी कोई कामना नहीं थी । 

( घ ) क्योंकि उनके गुरु ने ऐसा करने से मना किया था । 

उत्तर- ( ग ) क्योंकि धन के प्रति उनकी कोई कामना नहीं थी । 

( द ) निम्नलिखित में से कौन दो कवि एक ही गुरु के शिष्य थे ? 

( क ) रविदास और कबीर 

( ख ) रविदास और नानकदेव 

( ग ) रविदास और धर्मदास 

( घ ) रविदास और सूरजदास 

उत्तर- ( क ) रविदास और कबीर । 

भाषा तत्व और व्याकरण 

प्रश्न 1. इन शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करके लिखो 

उत्तर- ( 1 ) जात - पात - संत रविदास जात - पात को नहीं मानते थे । 

( 2 ) ऊँच - नीच - हमें ऊँच - नीच की भावना नहीं रखनी चाहिए ' 

( 3 ) मानव - प्रेम- हमारे भीतर मानव - प्रेम की भावना होनी चाहिए । 

( 4 ) साधु - संत - मीराबाई साधु - संत के सत्संग में रहती थी । 

( 5 ) भूले - भटके - भूले - भटके लोगों को रविदास  की वाणी राह दिखाती है ।

 प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों को तोड़कर लिखो निर्गुण , निर्भय , निर्मल , निर्दय । 

उत्तर निर्गुण–निर् + गुण या निः + गुण 

 निर्भय –निर् + भय या निः + भय 

निर्मल –निर् + मल या निः + मल 

निर्दय– निर् +दय या निः + दय 

प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों के जोड़ों में से सही शब्द चुनकर लिखो - 

उत्तर - सत्संग / सत्संघ –सत्संग

निर्वाह / निब्राह –निर्वाह

रवीदास / रविदास –रविदास । 

चरन / चरण –चरण । 

प्रश्न 4. कोष्ठक में से उचित शब्द चुनकर खाली स्थान भरो ● कीजिए । 

( क ) भगवन ! इस पापी का  -–---कीजिए।( उद्धार / उदार ) 

उत्तर - उद्धार । 

( ख ) संत रविदास की --–पूरे भारत में फैली है । ( प्रसिद्धि / प्रसिद्ध ) उत्तर – प्रसिद्धि । 

( ग ) लोग रविदास को बहुत बड़ा --–-समझते थे । 

( भक्त / भक्ति ) 

उत्तर - भक्त । 

( घ ) राजा ने उन लोगों की बातें बड़ी ----– से सुनी । 

( शांत / शांति ) 

उत्तर- शांति । 

प्रश्न 5. ' ई ' की मात्रा लगाकर नए शब्द बनाकर लिखो - व्यवसाय , मेहनत , मजदूर , कारीगर । 

उत्तर– व्यवसाय –व्यवसायी

मेहनत–  मेहनती 

मजदूर– मजदूरी 

कारीगर –कारीगरी 

प्रश्न 6. निम्न वाक्यों में से संज्ञा पहचानो और उनके प्रकार लिखो 

( क ) गुरु रविदास के शिष्यों और भक्तों की संख्या दिन - प्रतिदिन बढ़ने लगी । 

उत्तर - गुरु रविदास व्यक्तिवाचक संज्ञा । 

( ख ) चित्तौड़ के महाराणा साँगा तथा कई राजाओं ने उनकी शिक्षा को ग्रहण किया । 

उत्तर - महाराणा साँगा - व्यक्तिवाचक संज्ञा । 

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्न 1. संत रविदास के माता - पिता ने किस कारण से उनका विवाह कम उम्र में ही कर दिया था ? 

उत्तर - संत रविदास की रुचि धर्म - कर्म एवं सत्संग में देखकर उनके माता - पिता ने उनका विवाह कम उम्र में ही कर दिया । प्रश्न 2. इन शब्दों को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं ? ओछे , कीच , सभ , कूँ । 

उत्तर — ओछे — छिछोरा , सभ - सबोझन , कीच - चिखला , कूँ - काबर ।

Post a Comment

0 Comments