हिंदी कक्षा 3 पाठ 9 आदि मानव/AADI MANAV

 पाठ 9 आदि मानव



शब्दार्थ – आदि मानव = शुरू के आदमी ।

 कंद  मूल  =जमीन के अन्दर पैदा होने वाले पदार्थ जैसे = शकरकंद , मूली , गाजर , आलू आदि । 

प्रश्न और अभ्यास

प्रश्न 1. आदिमानव पहले कहाँ रहते थे ? 

उत्तर – आदिमानव जंगलों में रहते थे । 

प्रश्न 2. आदिमानव क्या खाते थे ? 

उत्तर – आदिमानव कंदमूल और जानवरों का कच्चा मांस खाते थे ।

प्रश्न 3. राधा ने दादा जी से क्या प्रश्न पूछा ? 

उत्तर- राधा ने पूछा कि क्या आदि मानव जंगलों में बिना कपड़े पहने रहते थे और जानवरों का मांस खाते थे ।

प्रश्न 4. गाँव व शहरों का विकास कैसे हुआ ? 

उत्तर – खेती करने के कारण उनको एक जगह रहना पड़ता था । इस तरह गाँवों का विकास हुआ । गाँवों से शहर बने । 

प्रश्न 5. आग जलाना सीखने पर आदि मानव को क्या लाभ हुआ ? 

उत्तर – ( 1 ) मांस को भूनकर खाने लगे और जंगली जानवरों से अपनी रक्षा करने लगे ।

 प्रश्न 6. कारण लिखो । 

( क ) आदि मानव एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्यों घूमते रहते थे ?

उत्तर – आदि मानव भोजन की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमते रहते थे । 

( ख ) वे कच्चा मांस क्यों खाते थे ? 

उत्तर- क्योंकि वे आग जलाना नहीं जानते थे । 

( ग ) आदि मानव ने खेती करना कैसे सीखा ? 

उत्तर – आदिमानव फलों को खाकर उनके बीज - फेंक देते थे उन्होंने नए पौधे उगते देखे । धीरे - धीरे उन्होंने खेती करना सीख लिया । 

( घ ) आदि मानव ने हथियार बनाना क्यों सीखा ? उत्तर – जानवरों से अपनी रक्षा करने के लिये ।

प्रश्न 7. खाली स्थान भरो । 

( क ) आदि मानव जानवर की खाल से अपने शरीर को ढँकते थे । 

( ख ) उनके हथियार लोहे और पत्थर के होते थे ।

( ग ) आदि मानव घास और पत्तों के घर बनाकर रहते थे । 

( घ ) छत्तीसगढ़ के वनवासियों का जीवन कृषि पर आधारित है ।

भाषा अध्ययन और व्याकरण

प्रश्न 1. इन शब्दों को पढ़ो व इनके प्रयोग करके एक एक वाक्य बनाओ।

उत्तर – आश्चर्य - आदि मानव को देखकर आज आश्चर्य होता है । 

पूर्वज - हमारे पूर्वज आदि मानव थे । 

इकट्ठा- अधिक काम इकट्ठा मत करो । 

वनांचल - ग्राम बस्तर वनांचल में बसा है । 

झुण्ड - जानवरों का झुण्ड चला आ रहा है । 

प्रश्न 2. इन शब्दों को सुधारकर लिखो । 

उत्तर 

शब्द        शुद्ध

आर्श्चय      आश्चर्य

गाव      गांव

चितर       चित्र

पूवर्ज      पूर्वज

सथाई      स्थाई




उत्तर–हजारों वर्ष, कच्चा मांस, आदि मानव, एक समय, लाखो लोग, घने जंगल।

प्रश्न 4. समान अर्थ वाले शब्दों की जोड़ी मिलाओ । 

प्रश्न – 

किताब  वन

आदमी  आखेट

जंगल  तन

शिकार  मानव

शरीर  पुस्तक

 उत्तर- 

किताब   पुस्तक

आदमी  मानव

जंगल  वन

शिकार  आखेट

शरीर     तन । 

प्रश्न 5. इन वाक्यों को क्या , कब , कैसे और क्यों का प्रयोग कर , प्रश्नवाचक वाक्यों में बदलो । 

( क ) राधा को आश्चर्य हुआ । 

उत्तर - राधा को आश्चर्य क्यों हुआ ? 

( ख ) आदि मानव कच्चा मांस खाते थे । 

उत्तर – क्या आदि मानव कच्चा मांस खाते थे ? 

( ग ) आदि मानव ने खेती करना व पशुओं को पालना प्रारम्भ किया । 

उत्तर – आदि मानव ने खेती करना व पशुओं को पालना कब प्रारम्भ किया ? 

( घ ) बहुत समय बाद गाँव व शहरों का विकास हुआ । 

उत्तर - बहुत समय बाद गाँव व शहरों का विकास कैसे हुआ ? 

प्रश्न 6. ने , को , की , में का प्रयोग करके वाक्य पूरा करो ।

उत्तर – ( क ) दादा जी ने राधा को बताया । 

( ख ) राधा ने दादा जी से पूँछा । 

( ग ) उन लोगों को आग की जानकारी नहीं थी । 

( घ ) बस्तर में बहुत आदिवासी रहते हैं ।

 रचना

प्रश्न 7. आदिमानव के जीवन और आज के मानव के जीवन में क्या अंतर है ? पाँच वाक्यों में लिखो । 

उत्तर- आदिमानव गुफाओं में रहते थे । जबकि आज का मानव मकान बनाकर रहते है । आदिमानव कंदमूल , कच्चा मांस खाते थे । जबकि आज का मानव भोजन पकाकर खाते हैं । आदिमानव पहले बिना कपड़ों के घूमते थे । आज के मानव कपड़े धारण करते हैं ।



Post a Comment

0 Comments