Education session 2022-23 me school text books & uniform ki online entry kaise kare पाठ्यपुस्तक और गणवेश ऑनलाइन एंट्री

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु सभी शासकीय /अर्धशासकीय शालाओं में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक भेजा जा चुका है जिसक वितरण होने के बाद ऑनलाइन एंट्री किया जाना है । 



निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों वितरण संबंधी जारी आदेश में निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण पूर्ण कर सर्व शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ के पोर्टल में ऑनलाइन प्रविष्टि की बात कही गई है ,जिसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी होनी है। 


निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण का ऑनलाइन मॉनिटरिंग सर्व शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ के आधिकारिक वेबसाइट माध्यम से ही किया जाना है ,इसके लिए सभी स्कूलों से निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण की जानकारी इस पोर्टल पर एंट्री करना होगा। 

कक्षा एक से आठ तक के पाठ्यपुस्तकों की एंट्री पहले संकुल स्तर पर किया जाना है ,उसके बाद ही स्कूल लॉगिन पर प्रधान पाठक गणवेश तथा पाठ्यपुस्तकों की एंट्री कर सकेंगे। 
शिक्षा सत्र 2022-23 में स्कूल को प्राप्त निःशुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश की ऑनलाइन एंट्री समग्र शिक्षा की वेबसाइट SSA CHHATTISGARH में कैसे करें ? 
अधिक जानकारी हेतु वीडियो जरूर देखें ।

Post a Comment

0 Comments