पर्यावरण कक्षा 5 अध्याय 25 बीजों का सफरनामा

 मौखिक प्रश्न 

प्रश्न 1. सेमल के बीज का फैलाव कैसा होता है ? 

उत्तर - सेमल के बीज रेशों में लिपट होते हैं , इन रेशों को हवा दूर - दूर तक उठाकर ले जाती है और इस तरह से पेड़ से दूर बीजों का फैलाव हो जाता है ।

प्रश्न 2. किन पौधों के बीज काँटेदार होते हैं ?

उत्तर - गोखरू , अरण्डी , सीहोली , बिक्सा , साइनो ग्लोसम , आदि के बीज काँटेदार होते हैं । 

 लिखित प्रश्न 

प्रश्न 1. नारियल के बीज का फैलाव किस प्रकार से होता है ? उत्तर - नारियल के पेड़ अक्सर समुद्र के किनारे होते हैं , नारियल का फल समुद्र में गिरकर फल के रेशे की मदद से पानी में तैरते हुए एक जगह से दूसरी जगह चला जाता है ।

प्रश्न 2. बीजों के फैलाव से क्या लाभ है ? 

उत्तर - बीजों के फैलाव से पेड़ों को अच्छी तरह से विकसित होने एवं बढ़ने का अवसर मिलता है और फसल अच्छी होती है । 

प्रश्न 3. नीचे दिए गए बीजों के चित्र बनाओ फुड़हर , गोखरू , नारियल । 

उत्तर–


Post a Comment

0 Comments