19. राष्ट्र प्रहरी
शब्दार्थ – संकल्प = प्रण , प्रतिज्ञा ,
परवाह = फिक्र ,
सीमा = सरहद ,
वर्दी = पोशाक ,
चौकस = सजग ,
हमला = आक्रमण ,
सक्षम = क्षमतावान ,
प्रहार = चोट ,
उपकरण = सामग्री ,
विख्यात = प्रसिद्ध ,
पदक अलंकरण ,
दुर्गम = जहाँ जाना कठिन हो ,
संकट = कष्ट ,
सतर्क = सावधान ,
सहायता = मदद ,
सराहनीय= प्रशंसा के योग्य ,
कार्यरत = काम में लगा हुआ ,
गर्व = अभिमान ।
प्रश्न और अभ्यास
प्रश्न 1. अक्षय दूरदर्शन पर क्या देख रहा था ?
उत्तर- अक्षय दूरदर्शन पर 26 जनवरी की परेड देख रहा था । प्रश्न 2. अक्षय ने पुस्तकालय से कौन - सी पुस्तक पढ़ने के लिए ली ?
उत्तर – अक्षय ने पुस्तकालय से भारतीय सेना की पुस्तक पढ़ने के लिए ली ।
प्रश्न 3. थल सेना की वर्दी का रंग कैसा होता है ?
उत्तर - थल सेना की वर्दी का रंग मटमैला हरा होता है ।
प्रश्न 4. भारतीय सेना के कितने अंग होते हैं ?
उत्तर – भारतीय सेना के तीन अंग होते हैं - 1. थल सेना , 2. वायु सेना , और 3. नौ सेना ।
प्रश्न 5. किस सेना में सैनिकों की संख्या सबसे अधिक होती है ?
उत्तर – थल सेना में सैनिकों की संख्या सबसे अधिक होती है । प्रश्न 6. नौ सेना में सैनिकों की वर्दी का रंग कैसा होता है ? उत्तर- नौ सेना में सैनिकों की वर्दी का रंग सफेद होता है ।
प्रश्न 7. भारतीय सैनिक किसलिए विख्यात हैं ?
उत्तर – भारतीय सैनिक अपनी बहादुरी , और अनुशासन प्रियता के लिए विख्यात हैं ।
प्रश्न 8. देश की सीमाओं की सुरक्षा का दायित्व किस पर होता है ?
उत्तर- देश की सीमाओं की सुरक्षा का दायित्व सेना पर होता है ।
प्रश्न 9. वायु सेना क्या - क्या कार्य करती है ?
उत्तर - वायु सेना निम्न कार्य करती हैं- ( 1 ) वायु वायु में युद्ध कर देश की रक्षा करती है । ( 2 ) घायलों एवं संकटों से घिरे नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाना । ( 3 ) युद्ध के समय हथियार , उपकरण , दवाईयाँ , कपड़े एक स्थान से दूसरे स्थान पहुँचाना ।
प्रश्न 10. नौ सेना का प्रमुख कार्य क्या है ?
उत्तर - नौ सेना देश की समुद्री तटों और समुद्री सीमाओं की रक्षा करती है । यह जल की सतह और गहराई दोनों में प्रहार करने में सक्षम होती हैं ।
प्रश्न 11. एक अच्छे सैनिक में कौन - कौन से गुण होते हैं ? उत्तर- एक अच्छे सैनिक में निम्न गुण होते है– ( 1 ) देशभक्ति , ( 2 ) सजगता , ( 3 ) साहस , ( 4 ) धैर्य , और ( 5 ) अनुशासन
प्रश्न 12. भारतीय सेना के तीनों अंगों का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है ?
उत्तर – भारतीय सेना के तीनों अंगों का सर्वोच्च अधिकारी राष्ट्रपति होता है ।
प्रश्न 13. अक्षय ने मन ही मन क्या संकल्प लिया होगा सोचकर लिखो ।
उत्तर – अक्षय ने मन ही मन संकल्प लिया होगा कि वह भारतीय सेना में भर्ती होगा और देश की रक्षा करेगा । भारतीय थल सेना की वर्दी पहनकर वह 26 जनवरी की परेड में भाग लेगा ।
प्रश्न 14. नीचे लिखे कथनों को दो वर्गों , सही और गलत में छाँटकर लिखो
( क ) नौ सेना में सैनिकों की संख्या सबसे अधिक होती है ।
( ख ) नौ सेना के सैनिकों की वर्दी का रंग नीला होता है ।
( ग ) महिलाएँ भी सेना में विभिन्न पदों पर कार्यरत है ।
( घ ) वायु सेना , नौ सेना की सहायता नहीं करती है ।
( ङ ) भारतीय सेना बाढ़ , भूकम्प , तूफान , सूखा आदि -प्राकृतिक आपदाओं के समय जनता की सहायता करती है ।
उत्तर- ( क ) ( गलत ) , ( ख ) ( गलत ) , ( ग ) ( सही ) ,
( घ ) ( गलत ) , ( ङ ) ( सही )
भाषा तत्व एवं व्याकरण
प्रश्न 1. रेखांकित शब्दों के विलोम शब्द लिखकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करो –
( क ) कुशल कलाकार , सुंदर मूर्तियाँ बनाते हैं , अकुशल कलाकारों की बनाई मूर्तियाँ उतनी सुंदर नहीं होती ।
( ख ) जसपाल राणा एक विख्यात निशानेबाज हैं , रामबाबू गड़रिया कुख्यात डाकू था ।
( ग ) मैं विशिष्ट हिन्दी पढ़ता हूँ , सलीम सामान्य हिन्दी पढ़ता है ।
प्रश्न 2. पाठ पढ़कर ऐसे शब्द ढूँढकर लिखो जिनमें " ता " जोड़कर नये शब्द बनाये गये हों जैसे- कठोर- कठोरता
उत्तर- कुशल + ता = कुशलता
सजग + ता =सजगता
वीर + ता = वीरता
सतर्क + ता = सतर्कता
प्रश्न 3. नीचे लिखे अनुच्छेद में यथास्थान उचित विराम चिन्हों का प्रयोग कर लिखो –
एक अच्छे सैनिक के गुण हैं देशभक्ति सजगता साहस धैर्य और अनुशासन भारतीय सैनिकों में ये गुण कूट - कूटकर भरे हैं यही नहीं बाढ़ , तूफान भूकम्प सूखा आदि प्राकृतिक आपदाओं के समय वे जिस प्रकार जनता की सहायता करते हैं इससे उनकी सेवा भावना का भी परिचय मिलता है ।
उत्तर- एक अच्छे सैनिक के गुण हैं , देशभक्ति , सजगता , साहस , धैर्य और अनुशासन । भारतीय सैनिकों में ये गुण कूट - कूटकर भरे हैं । यही नहीं बाढ़ , तूफान , वे भूकम्प , सूखा आदि प्राकृतिक आपदाओं के समय जिस प्रकार जनता की सहायता करते हैं इससे उनकी सेवा भावना का भी परिचय मिलता है ।
प्रश्न 4. नीचे लिखे वाक्यों में एक - एक शब्द अशुद्ध लिखा है और शुद्ध करके वाक्य फिर से लिखो–
( क ) अक्षय दुरदर्शन पर 26 जनवरी की परेड देख रहा था । शुद्ध - अक्षय दूरदर्शन पर 26 जनवरी की परेड देख रहा था ।
( ख ) नौ सैनिक समुद्री लड़ाई में कुशल होते हैं ।
शुद्ध - नौ सैनिक समुद्री लड़ाई में कुशल होते हैं ।
( ग ) सेना के तीन प्रमुख अंग है ।
शुद्ध- सेना के तीन प्रमुख अंग हैं ।
( घ ) अक्षय मन - ही - मन एक संक्लप कर बैठा ।
शुद्ध – अक्षय मन - ही - मन एक संकल्प कर बैठा ।
( ङ ) सैनिकों का अनुशासन सरहानीय है ।
शुद्ध – सैनिकों का अनुशासन सराहनीय है ।
प्रश्न 5. रिक्त स्थानों में शब्द का सही रूप बनाकर भरो –
( क ) नौ सेना समुद्री तटों की रक्षा करती हैं । ( समुद्र )
( ख )भारतीय सेना के तीन प्रमुख अंग हैं । ( भारत )
( ग ) हमारे देश के सैनिक अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध हैं ।
( बहादुर )
( घ ) वीर सैनिक बड़ी सजगता से देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं ।
( सजग ) है ।
( ङ ) सैनिकों का अनुशासन सराहनीय है। ( सराहना )
प्रश्न 6. चार संज्ञा शब्दों के विशेषण बनाओ और उनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो –
उत्तर – ( क ) भारत - भारतीय । भारतीय सेना अपनी बहादुरी के लिये प्रसिद्ध है ।
( ख ) जंगल - जंगली । बारनवापारा अभ्यारण में अनेक प्रकार के जंगली जानवर पाये जाते हैं ।
( ग ) फल - फलदार । मेरे मामाजी का फलदार पेड़ों का एक सुन्दर बगीचा है ।
( घ ) घर - घरेलू । गाय एक घरेलू पशु है ।
रचना - तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो सोचकर लिखो । उत्तर – मैं बड़ा होकर “ सैनिक " बनना चाहता हूँ । दूरदर्शन पर 26 जनवरी की परेड देखकर मेरे मन में सैनिक बनने की इच्छा जागृत हुई । मैं सैनिक बनकर अपने देश की रक्षा करना चाहता हूँ । विभिन्न आपदाओं के समय में अपने तन - मन - धन से देश की सहायता करना चाहता हूँ एक देश भक्त बनकर निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा करना चाहता हूँ । मैं कभी ऐसे कार्य नहीं करूँगा , जिससे देश की मर्यादा को ठेस पहुँचे । अतः मैं एक सैनिक बनकर राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह करूँगा । एक सक्षम राष्ट्र और समाज के निर्माण में अपना योगदान देने प्रयास करूँगा ।
प्रश्न 7. गणतंत्र दिवस पर अपनी शाला में आयोजित कार्यक्रम पर दस वाक्य लिखो ।
उत्तर –गणतन्त्र दिवस ( 26 जनवरी )
26 दिसम्बर , 1928 को लाहौर में हमारे नेताओं ने पूर्ण स्वराज्य प्राप्ति का संकल्प लिया था । पूर्ण स्वराज्य की यह प्रतिज्ञा हर वर्ष 26 जनवरी को दुहराई जाती थी । भारत स्वतन्त्रत हुआ और स्वतन्त्र भारत का नया संविधान बना । यह संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया और देश को पूर्ण गणतन्त्रात्मक राष्ट्र घोषित किया गया । तब से हम लोग 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं । यह हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है । 26 जनवरी को हम लोग पूर्ण उल्लास के साथ मनाते हैं । प्रात : काल शाला के छात्र प्रभात फेरी करते हैं , नारे लगाते हैं , झण्डा फहराते हैं और भारत माता की जय - जयकार से गगन गूँज उठता है । प्रत्येक सरकारी भवन पर झण्डा फहराया जाता है । शाम को रोशनी की जाती है । शालाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं । छात्रों को मिठाई बाँटी जाती है । गणतन्त्र दिवस पावन पर्व है । यह हमें वर्षों की गुलामी के बाद मनाने को मिला है । हम इस अवसर पर अपने अमर शहीदों को स्मरण करते हैं तथा अपनी स्वतन्त्रता की रक्षा के लिए मर - मिटने का संकल्प लेते हैं ।
0 Comments