मौखिक प्रश्न
प्रश्न 1. सौर ऊर्जा के कोई दो उपयोग बताओ ।
उत्तर - सौर ऊर्जा से खाना पका सकते हैं , कपड़े सुखाना एवं सोलर पैनल से बिजली ( बल्ब , ट्यूब ) - जलाना ।
प्रश्न 2. सोलर कुकर में काला रंग क्यों लगाया जाता है ?
उत्तर- काला रंग सूर्य की किरणों ( प्रकाश ) को अवशोषित करता है , जिससे सोलर कुकर में अधिक ऊर्जा का उपयोग होता है और खाना जल्दी पकता है इस कारण सोलर कुकर में काला रंग लगाया जाता है ।
लिखित प्रश्न
प्रश्न 1. तुम्हारे घर में और पास - पड़ौस में कौन कौन से ईंधन उपयोग में लाए जाते हैं ?
उत्तर – हमारे घर में प्राकृतिक गैस का उपयोग होता है , हमारे पड़ोस में कोयला , लकड़ी , मिट्टी का तेल , बिजली से चलने वाला हीटर , आदि का उपयोग ईंधन के रूप में होता है । प्रश्न 2. सोलर कुकर का उपयोग किन दिनों में नहीं हो सकता ? उत्तर – बारिश के दिनों में सोलर कुकर का उपयोग नहीं हो सकता क्योंकि बारिश के दिनों में अक्सर बादल छाए रहते हैं और सोलर कुकर के लिए धूप आवश्यक है ।
प्रश्न 3. सोलर कुकर होने से किन चीजों की बचत होती है ? उत्तर – सोलर कुकर से गैस , कोयला , लकड़ी आदि ईंधन की बचत होती है ।
प्रश्न 4. सोलर कुकर में दर्पण क्यों लगाया जाता है ?
उत्तर - सोलर कुकर में दर्पण इसलिए लगाते हैं ताकि सूर्य की रोशनी दर्पण से टकराकर कुकर के अन्दर रखे डिब्बों पर पड़े और डिब्बों में ऊर्जा अवशोषित हो ।
खोजो आसपास
प्रश्न 1. आपके आस - पास किसी के घर में सोलर कुकर हो तो उसका अवलोकन करो और खाना बनाने की प्रक्रिया को समझो । उत्तर – हमारे घर में सोलर कुकर है । मेरी माँ सोलर कुकर में सुबह लगभग 9 बजे दाल , चावल और अन्य चीजें अलग - अलग डिब्बों में रख देती है , फिर सोलर कुकर को छत में रखकर कुकर के दर्पण को ऐसा रखती है कि सूर्य की किरणें उससे टकराकर बर्तनों पर पड़ती हैं , लगभग 11 बजे तक हमारा दाल चावल पककर तैयार हो जाता है । हम लोग 12.00 बजे के आस - पास भोजन करने बैठ जाते हैं ।
0 Comments