PFMS क्या है? – Public Financial Management System ( सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा ) है । PFMS एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर Application है जिसे भारत सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा विकसित और कार्यान्वित किया गया है । इस वर्ष से स्कूलों में जीरो बैलेंस खाते खुलवाए गये हैं जिसके द्वारा स्कूलों को अनुदान राशि दी जायेगी और उसका भुगतान PFMS प्रकिया के तहत की जायेगी ।
PFMS भुगतान की पूरी प्रक्रिया को जाने
0 Comments