कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर , जिला - जांजगीर - चाम्पा ( छ.ग. )
क्रमांक / 520 / स्था .02 / 2022 जांजगीर , दिनांक 02/02/2022 प्रति , विषय : सर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अकलतरा / बलौदा / बम्हनीडीह / नवागढ़ / पामगढ़ जिला - जांजगीर - चाम्पा ( छ.ग. ) सहायक शिक्षक एल.बी. की वरिष्ठता सूची में सुधार हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश । -0000 उपरोक्त विषयानुसार लेख है कि आपके विकास खण्ड अंतर्गत सहायक शिक्षक एल.बी. की वरिष्ठता सूची में निम्नानुसार जानकारी प्रेषित करें :
1. भर्ती का प्रकार ( अनुकंपा / सीधी ) स्पष्ट उल्लेख किया जाए ।
2. विषय , जन्मतिथि , नियुक्ति तिथि वरिष्ठता तिथि में किसी भी प्रकार का अनावश्यक सुधार नहीं करना है । ( सेवा पुस्तिका से मिलान कर करे )
3. दिनांक 01.07.2018 के पश्चात् स्थानांतरण से आये हुए सहायक शिक्षक एल.बी. की जानकारी उल्लेख करें । 4. वरिष्ठता सूची में दिनांक 01.04.2021 के बाद की शैक्षणिक योग्यता एवं बिना अनुमति लिये उच्च परीक्षा को इन्द्राज नहीं किया जावें । उपरोक्तानुसार संशोधित अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु आज दिनांक 02.02.2022 शाम 04:00 बजे तक जानकारी सेवा पुस्तिका से मिलान कर इस कार्यालय में प्रस्तुत करें उक्त सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने की स्थिति में इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों की होगी
0 Comments