पाठ 7 क्यूं क्यूं छोरी
शब्दार्थ-
हठपूर्वक = जिद करके ,
नकारना = मना करना ,
बुदबुदाना = धीरे - धीरे बोलना ,
दुबारा = फिर से / एक से ज्यादा बार ,
ललकारना = चुनौती देना , लड़ने के लिए उकसाना ,
दाखिल = भर्ती ,
वाकई = वास्तव में ।
प्रश्न और अभ्यास
प्रश्न 1. मोइना किसका पीछा कर रही थी ?
उत्तर - मोइना साँप का पीछा कर रही थी ।
प्रश्न 2. मोड़ना की माँ का नाम क्या था ?
उत्तर - मोइना की माँ का नाम खीरी था ।
प्रश्न 3. अच्छे वाले साँपों का मोड़ना क्या करती थी ?
उत्तर- मोइना अच्छे वाले साँपो की सब्जी ( साग ) बनाती थी । बोध - प्रश्न
प्रश्न 1. सही उत्तर चुनकर लिखिए
( क ) मोड़ना पढ़ना चाहती थी , क्योंकि पढ़ लिखकर वह
1. नौकरी करना चाहती थी ।
2. वह अपने प्रश्नों के उत्तर स्वयं खोजना चाहती थीं ।
3. वह आस - पड़ोस की लड़कियों को पढ़ाना चाहती उत्तर -2 . वह अपने प्रश्नों के उत्तर स्वयं खोजना चाहती थी ।
( ख ) ' क्यूँ उनका बचा - खुचा खाऊँ मैं ? " इस सोच से मोड़ना के चरित्र के किस गुण का पता लगता है- 1. घमंड , 2. आत्म - सम्मान , 3. क्रोध ।
उत्तर -2 . आत्म - सम्मान
प्रश्न 2. नीचे लिखे गये वाक्यों में सही के लिए( √ ) और गलत के लिए ( × ) चिन्ह लगाओ ।
( क ) मोड़ना आदिवासी लड़की थी । सही
( ख ) मोड़ना का नेवला और साँपों को मारता है । गलत
( ग ) शवर लोग आमतौर पर लड़कियों को काम पर भेजते हैं।गलत
( घ ) मोड़ना की माँ खीरी , तरी बाली सख्ती नहीं बनाती। गलत
( ङ ) मोड़ना को पता है कि उसकी कहानी लिखी जा रही है । गलत
प्रश्न 3. नीचे लिखे वाक्यों को पाठ के घटनाक्रम अनुसार लिखी ।
( क ) वह साँप का पीछा कर रही थी ।
( ख ) गाँव में जब स्कूल खुला तो उसमें दाखिल होने वाली पहली लड़की मोडना थी ।
( ग ) पोस्टमास्टर ने उसका नाम ' क्यूँ - क्यूँ छोरी रख दिया ।
( घ ) एक जोड़ी कपड़े और नेवले के साथ आ पहुँची । उत्तर- 1. ( क ) , 2. ( ग ) , 3. ( घ ) , 4. ( ख ) ।
प्रश्न 4. नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखो
( क ) शबर जाति के लोगों के जीवन पर पाँच वाक्य लिखो ।
उत्तर- 1. शबर जाति के लोग गरीब एवं भूमिहीन होते हैं ।
2. उन्हें अपनी इस स्थिति से कोई शिकायत नहीं होती है ।
3. ये अपनी लड़कियों को काम पर नहीं भेजते हैं ।
4. ये काम की तलाश में दूर - दूर तक भटकते ना रहते हैं ।
5. ये साँप आदि को पकड़कर सब्जी बनाकर खा जाते हैं ।
( ख ) मोड़ना द्वारा पूछे गए ‘ क्यूँ - क्यूँ ’ वाले पाँच ना प्रश्नों को लिखो ।
उत्तर - 1. क्यूँ ? क्यूँ दूँ उसे धन्यवाद ।
2. क्यूँ मुझे पानी लाने के लिये । मीलों चलना पड़ता है नदी से पानी लाने के लिए।
3. क्यूँ रहते हैं हम पत्तों की झोपड़ी में ?
4. हम दिन में दो बार चावल क्यों खा सकते हैं ?
5 . क्यूँ उनका बचा खुचा खाऊँ मैं ?
( ग ) मोइना ने स्कूल का समय बदलने के लिए क्या - क्या तर्क दिये ?
उत्तर - मोइना ने स्कूल का समय बदलने के लिये निम्नलिखित तर्क दिये
1. मुझे बाबू की बकरियाँ चरानी होती हैं , इसलिये मैं ग्यारह बजे के पहले नहीं आ सकती ।
2. तुम यदि ग्यारह बजे के बाद पढ़ाओगी नहीं , तो मैं कहाँ से सीखूँगी ?
3. सभी बकरियों एवं गायों को चराने वाले नहीं आ सकते यदि स्कूल का समय नहीं बदला गया तो ।
( घ ) मोइना के भाई और पिता के बारे में पाठ में क्या बताया गया है ?
उत्तर - मोइना का भाई जलाऊ लकड़ी लेने जंगल जाता है और उसके पिता काम की तलाश में दूर जमशेदपुर गये हुए हैं ।
( ङ ) अगर तुम्हें किसी व्यक्ति को बताना हो कि मोइना कैसी लड़की थी तो " तुम उसके बारे में क्या बताओगे ? उत्तर- मोईना एक जिज्ञासु आदिवासी लड़की है , जो प्रश्न पूँछकर संसार की हर बात जानना चाहती है । मोइना आत्म सम्मानी और परिश्रमी लड़की है । वह किसी की दया नहीं चाहती अपने श्रम का प्रतिफल चाहती है ।
प्रश्न 5. नीचे मोइना के द्वारा कहे गये वाक्य उद्धृत हैं , इन वाक्यों से मोइना के चरित्र की क्या विशेषताएँ प्रकट होती हैं ?
( क ) “ मैं पढ़ना सीखूँगी और सारे सवालों के जवाब खुद ढूँढ़कर निकालूँगी । "
उत्तर - उपर्युक्त कथन से मोइना के चरित्र की निम्नलिखित विशेषताएँ प्रकट होती हैं वह स्वाभिमानी , जिज्ञासु तथा दृढ़ संकल्पों वाली लड़की है , जो पढ़ - लिखकर अपने सवालों का खुद जवाब ढूँढ़ना चाहती है ।
( ख ) " तुम पढ़ाओगे नहीं तो मैं सीखूँगी से ? "
उत्तर- इस कथन से मोइना के चरित्र में पढ़ाई के प्रति ललक एवं जागरुकता जैसी विशेषताओं का पता चलता है ।
भाषा तत्व और व्याकरण
प्रश्न 1. निम्नलिखित वाक्यों को क्या , किसका , कितनी , कितने , क्यों का प्रयोग करते प्रश्नवाचक वाक्यों में बदलो । एक शब्द का प्रयोग एक बार ही करो ।
( क ) उसने फिर कहा ।
( ख ) एक बुढ़िया को जगह चाहिए ।
( ग ) मुझे बाबू की बकरियाँ चरानी पड़ती हैं ।
( घ ) आकाश में तारे नजर आते हैं ।
( ड· ) उसने खाना बनाया ।
उत्तर- ( क ) उसने फिर क्या कहा ?
( ख ) एक बुढ़िया को कितनी जगह चाहिए ?
( ग ) मुझे बाबू की बकरियाँ क्यों चरानी पड़ती हैं ?
( घ ) आकाश में कितने तारे नजर आते हैं ?
( ड . ) उसने किसका खाना बनाया ?
इस वाक्य को पढ़ो “ वो कोई धामन - वामन नहीं है , नाग है , नाग - मैंने उससे कहा । ‘ धामन ' तो साँप की एक जाति है , लेकिन ' वामन ' का क्या अर्थ है ? ' वामन ' यहाँ निरर्थक शब्द है । हम प्राय : बातों में कह देते हैं — मुझे स्कूल - फिस्कूल कहाँ नहीं जाना है । दाल - वाल का झंझट छोड़ो । ऐसे संयुक्त शब्दों में दूसरा शब्द निरर्थक रहता है ।
प्रश्न 2. इसी प्रकार के दो संयुक्त शब्द लिखो और उनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो ।
उत्तर- 1. तालाब - वालाब ।
वाक्य - वहाँ कोई तालाब - वालाब नहीं है , जो मैं वहाँ नहाने जाऊँ ।
2. खाना - वाना ।
वाक्य बना कि नहीं ? - खाना - वाना अभी तक बना की नहीं?
प्रश्न 3. नीचे दिए गए उदाहरणों में से विशेष्य और विशेषण को अलग - अलग करके लिखो
( क ) भोली लड़की ।
( ख ) काला साँप ।
( ग ) सुंदर टोकरी ।
( घ ) चमकीला सूरज ।
उत्तर- ( क ) भोली ( विशेषण ) , लड़की ( विशेष्य ) ।
( ख ) काला ( विशेषण ) , साँप ( विशेष्य ) ।
( ग ) सुंदर ( विशेषण ) , टोकरी ( विशेष्य ) ।
( घ ) चमकीला ( विशेषण ) , सूरज ( विशेष्य ) ।
प्रश्न 4. पेड़ और सूरज के दो - दो पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
उत्तर - पेड़ तरु , वृक्ष ।
सूरज - दिवाकर , भानु ।
प्रश्न 5. नीचे लिखे शब्दों के साथ दिए गए प्रत्यय जोड़कर नए शब्द बनाओ ।
( क ) अकड़ + बाज
( ख ) गाड़ी + वान
( ग ) जान + दार
( घ ) कलम + दान
( ङ · ) साँप + इन ।
उत्तर— ( क ) अकड़बाज ,
( ख ) जानदार ,
( ग ) गाड़ीवान ,
( घ ) कमलदान , ( ड . ) साँपिन ।
प्रश्न 6. नीचे लिखे शब्दों के तत्सम रूप लिखो–
साँप , चमड़ा , सिर , सूरज , पत्ता , भाई ।
उत्तर -
तद्भव तत्सम
साँप सर्प
चमड़ा चर्म
सिर शीर्ष
सूरज सूर्य
पत्ता पत्र
भाई भ्राता ।
0 Comments