सहायक शिक्षक पदोन्नति !दुर्ग DEO ने जारी किये एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूची!

 


विषय : सन्दर्भ : सहायक शिक्षक ( एलबी ) / सहायक शिक्षक विज्ञान ( एलबी ) / सहायक शिक्षक उर्दु ( एलबी ) की दिनांक 01/01/2022 की स्थिति में एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन । कार्यालयीन पत्र कमांक 709 / स्था .03 / 43 / स.शि. ( एलबी ) संवर्ग / वरि सूची / 2021-22 दुर्ग , दिनांक 18/01/2022 --- --00 उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के साथ सहायक शिक्षक ( एलबी ) / सहायक शिक्षक विज्ञान ( एलबी ) / सहायक शिक्षक उर्दु ( एलबी ) की एकीकृत अंतरिम वरिष्ठता सूची दिनांक 01-01-2022 की स्थिति में प्रकाशित किया गया था । आपके संस्था / विकासखण्ड अधीनस्थ कार्यरत सहायक शिक्षक ( एलबी ) / सहायक शिक्षक विज्ञान ( एलबी ) / सहायक शिक्षक उर्दु ( एलबी ) को उक्त एकीकृत अंतरिम वरिष्ठता सूची में दर्शाई गई स्थिति से अवगत कराते हुए किसी प्रकार की त्रुटि / कमी / सुधार / नाम विलोपन / नाम जोड़ना इत्यादि परिलक्षित हो रही हो , तो जानकारी मंगाई गई थी । उपरोक्तानुसार प्रस्ताव आपके माध्यम से व इस कार्यालय में प्राप्त होने उपरान्त दावा - आपत्तियों का निराकरण कर दिनांक 01-01-2022 की स्थिति में सहायक शिक्षक ( एल.बी. ) संवर्ग की एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है , जिसे आपकी ओर संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है । आपके विकासखण्ड / संस्था अधीनस्थ कार्यरत सहायक शिक्षक ( एलबी ) / सहायक शिक्षक विज्ञान ( एलबी ) / सहायक शिक्षक उर्दु ( एलबी ) को एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूची में दर्शाई गई स्थिति से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें । 

संलग्न : उपरोक्तानुसार एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूची दिनांक 01-01-2022 की स्थिति में । 

सूची देखने के लिए Click Here

Post a Comment

0 Comments