हिंदी कक्षा 5 पाठ 5 रोबोट/Robot

 पाठ 5 रोबोट



शब्दार्थ - व्यस्त = काम में लगा हुआ , अनूठा अनोखा / विचित्र , करतब = आश्चर्यजनक कार्य , रिमोट - = = कंट्रोलर = दूर से नियंत्रण करने वाला यंत्र , तुलना दो वस्तुओं के गुण - दोष का मिलान करना , अंतरिक्ष आकाश , विपरीत = उल्टा , यूनिट = इकाई । 

प्रश्न और अभ्यास 

प्रश्न 1. राहुल के पिताजी ने राहुल को उसके जन्मदिन पर क्या उपहार दिया ? उत्तर - राहुल के पिताजी ने राहुल को उसके जन्म दिन पर ' रोबोट ' का उपहार दिया था ।

प्रश्न 2. जन्म दिन उत्सव में आये सभी बच्चों का ध्यान किस ओर था ? उत्तर- जन्मदिन में आये सभी बच्चों का ध्यान राहुल के पिताजी द्वारा लाये गये उपहार की ओर था ।

 प्रश्न 3. रिमोट का बटन दबाने पर रोबोट ने क्या किया और कहा ? उत्तर- रिमोट का बटन दबाने पर रोबोट ने दोनों हाथ जोड़कर सभी को नमस्कार किया और हाथ मिलाकर कहा " राहुल भैया , तुम्हें जन्मदिन की बधाई । ” 

प्रश्न 4. सीमा ने राहुल के पिताजी से क्या पूछा ? 

उत्तर- सीमा ने राहुल के पिताजी से पूछा कि चाचाजी आदमी की कमी होने पर आदमी तो कहीं से भी बुलाए जा सकते हैं , फिर ये महँगे रोबोट क्यों बनाए जाते हैं ? ये आदमियों से क्या अधिक काम करते हैं ? 

 प्रश्न 5. रोबोट कारखानों में किस प्रकार के काम करते हैं ? उत्तर- रोबोट कारखानों में गरम वस्तुओं को उठाने रखने का काम करते हैं । जहरीली गैसों से भरे हुए कुओं एवं खदानों में आदमियों के स्थान पर रोबोट से काम लिया जाता है । 

प्रश्न 6. अन्तरिक्ष यात्राओं में रोबोट क्या करते हैं ?

 उत्तर- अन्तरिक्ष यात्राओं में रोबोट अन्तरिक्ष से आवश्यक जानकारियाँ देते हैं । 

प्रश्न 7. पाठ के आधार पर नीचे लिखे वाक्यों में से सही और गलत वाक्यों को अलग - अलग छाँटकर लिखो । 

( क ) राहुल सुबह से व्यस्त और दुखी था । 

( ख ) राहुल की माँ ने राहुल को टीका लगाया । 

( ग ) राहुल के मित्रों ने गीत गाया- “ हैप्पी बर्थ डे टु यू

( घ ) रोबोट दफ्तरों में मेज साफ करते हैं । 

( ङ ) डिब्बे के अन्दर एक हल्का - सा खिलौना था ।

 उत्तर - सही वाक्य - ख , घ

 गलत वाक्य - क , ग , ङ . ।

 प्रश्न 8. सोचो और लिखो

 (क ) अनूठे उपहार के बारे में राहुल ने पहले से क्या सोचा था ? 

उत्तर- अनूठे उपहार के बारे में राहुल ने सोचा कि यह एक कम्प्यूटर होगा , क्योंकि कम्प्यूटर के लिए ही वह पापा से जिद किया करता था ।

( ख ) वैज्ञानिकों ने क्या सोचकर रोबोट बनाया ? 

उत्तर- वैज्ञानिकों ने यह सोचकर रोबोट बनाया कि जिस काम को मनुष्य नहीं कर सकता या असुरक्षित रहता है , वह काम रोबोट करे । 

भाषा तत्व और व्याकरण 

प्रश्न 1. वाक्यों में से विशेषण और उनके विशेष्य शब्दों को चुनकर अलग - अलग लिखो ।

 ( क ) अहा ! कितनी उजली सुबह है । 

( ख ) पिताजी ने अनूठा उपहार दिया । 

( ग ) डिब्बे में लाल फीता बँधा था । 

( घ ) यह एक बड़ा खिलौना है । 

उत्तर- ( क ) उजली ( विशेषण ) , सुबह ( विशेष्य ) 

( ख ) अनूठा ( विशेषण ) , उपहार ( विशेष्य ) 

 ( ग ) लाल ( विशेषण ) , फीता , ( विशेष्य ) 

( घ ) बड़ा ( विशेषण ) , खिलौना ( विशेष्य ) 

प्रश्न 2. देना , जाना , पड़ना , जगना के उचित  रूप बनाकर संयुक्त क्रिया के रूप में इनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो , उदाहरण देखो चल देना- मेरी बात का उत्तर न देकर वह चल दिया । 

उत्तर- देना- राहुल के पिताजी ने उसको सुन्दर उपहार दे दिया ।  जाना - वह कल चला जायेगा ।

 पड़ना - पुलिस चोर के पीछे पड़ गई थी ।

 जगना- शोरगुल के कारण वह जग गया ।

प्रश्न 3. क्या , क्यों , कैसे , कब , शब्दों का प्रयोग करते हुए नीचे लिखे वाक्यों को प्रश्नवाचक वाक्य बनाओ । एक शब्द का एक ही वाक्य में प्रयोग करो । 

( क ) वह जल्दी उठ गया । 

( ख ) शाम को सभी मित्र आ गए । 

( ग ) संगीत शीघ्र ही बंद हो गया ।

 ( घ ) तुम सब इसके करतब देखोगे ।

 उत्तर- ( क ) वह जल्दी क्यों उठ गया ?

 ( ख ) क्या शाम को सभी मित्र आ गए ? 

( ग ) संगीत शीघ्र ही कैसे बन्द हो गया ? 

( घ ) तुम सब इसके करतब कब देखोगे

Post a Comment

0 Comments