NAS OMR SHEET KAISE BHAREN ? National Achievement Survey राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 ओ.एम.आर.
शिक्षक साथियों आप सभी को सादर नमस्कार , उम्मीद है आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। साथियों जैसे कि आप सभी को मालूम ही है हमारे इस वेबसाइट shikshajyoti.com के माध्यम से हमेशा नए नए और उपयोगी जानकारी निरंतर दिया जाता है। शिक्षा विभाग और शिक्षकों की पूरी जानकारी आप यहां से प्राप्त करते है।
आज के लेख में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है। यदि आप एक शिक्षक है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है , इसे अंत तक और पूरा जरूर पढ़ें। साथ ही अपने अन्य शिक्षक साथियों को भी जरूर शेयर करें
पूरे देश में कक्षा 3 री, 5 वीं , 8 वीं एवं 10 वीं के विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर की जाँच 12 नवम्बर 2021 प्रस्तावित है। देश के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे किस विषय में कमजोर है तथा किस विषय की पाठ्य वस्तु उन्हें समझ नहीं आती यह जानने के बच्चों का मूल्यांकन किया जाना है। 12 नवम्बर 2021 को National Achievement Survey (NAS) की टीम स्कूलों में पहुंचकर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जाँच करेगी।
यह भी पढ़े राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021
जैसा कि आप सभी को ज्ञात हैं, कि 12 नवम्बर 2021 को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का परीक्षा होना हैं । यह परीक्षा ओएमआर बेस्ड होता हैं । पर पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर बच्चों द्वारा OMR शीट भरने के प्रैक्टिस के अभाव के कारण बच्चे आसानी से OMR शीट नहीं भर पाते हैं और अधिकांश समयOMR शीट में व्यतीत हो जाता हैं यदि बच्चों को OMR भरने का अभ्यास बच्चों को कराया जाएं तो बच्चे आसानी से ओएमआर OMR भर सकते हैं ।
हेल्प वीडियो के लिए Click Here
ओएमआर OMR का सैंपल पीडीएफ डाउनलोड करे
0 Comments