Narration/English Grammar/

 Narration



Narration Meaning in Hindi -Narration का शाब्दिक अर्थ होता है -‘ कथन ‘। Narration शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द Narrate से हुई है ,जिसका शाब्दिक अर्थ होता है -कहना (to say / to state )। 

हम किसी के द्वारा कही गयी बातों को किसी से दो तरह से बता सकते हैं- एक को Direct Speech(प्रत्यक्ष कथन ) कहते हैं तथा दूसरे को Indirect Speech (अप्रत्यक्ष कथन )। आइये अब जानते हैं कि Direct and Indirect Speech (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कथन ) क्या होता है । 

  • Direct Speech /Direct Narration (प्रत्यक्ष कथन) -
    जब  वक्ता द्वारा कही गयी बात को ज्यों का त्यों (हू -ब-हू) किसी को व्यक्त करते हैं ,तो उसे Direct Narration कहा जाता है। Direct Narration को Inverted Commas में बंद किया जाता है। जैसे-She said to me,”I am going to Jaipur”.
    Sachin said to Lavi,”I shall go to college tomorrow”. 

  • Indirect Speech / Indirect Narration(अप्रत्यक्ष कथन)-
    जब हम वक्ता द्वारा कहे गये कथन को अपने शब्दों में व्यक्त करते हैं तो उसे Indirect Narration कहते हैं। जैसे -He said that he was going to college.ध्यान रखें -Indirect Narration में वक्ता के कथन का अर्थ नही बदलता है केवल कथन का तरीका बदल जाता है
    । 

Narration में Direct Speech के दो भाग होते हैं-
1.Reporting Speech
2.Reported Speech .

Reporting Speech क्या है ? 

Direct Speech का वह भाग जो Inverted Commas(“….”) के बाहर होता है उसे Reporting Speech कहते हैं। जैसे –

Ragini  said to me,”I am going to Jaipur”. इस वाक्य में ‘She said to me‘ Reporting Speech है। 

Reporting Speech के भाग | Parts of Reporting Speech

Reporter:- वक्ता अर्थात कथन कहने वाले को Reporter कहा जाता है ,उपरोक्त वाक्य में Ragini को Reporter कहा जाएगा। 

Reporting Verb:- वक्ता द्वारा जिस Verb का प्रयोग किया जाता है उसे Reporting Verb कहते हैं। उपरोक्त वाक्य में Reporting Verb ‘said’ है। 

Reporting Object:- वक्ता कथन जिससे कह रहा है ,उस object को Reporting Object कहते हैं, उपरोक्त वाक्य में Reporting Object ‘me’ है।  

Reported Speech क्या है ?

Direct Speech का वह भाग जो Inverted Commas(”….’) के अन्दर होता है , उसे Reported Speech कहा जाता है।

जैसे –Sachin said to Lavi,”I shall go to college tomorrow“. इस वाक्य में inverted commas(“…”) के अन्दर के वाक्य “I shall go to college Reported Speech है। 

Reported Speech के भाग /Parts of Reported Speech

Verb of Reported Speech:- Reporting Speech (Inverted commas के अन्दर के वाक्य ) की verb को Verb of Reported Speech कहा जाता है ,उपरोक्त वाक्य में ‘shall go‘ Reported Speech की Verb है। 

Direct speech से Indirect speech में बदलने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि Inverted commas के अन्दर किस तरह के भाव वाले वाक्य का प्रयोग किया गया है; Inverted commas के अन्दर दिए जाने वाले वाक्य को बिना पहचाने Indirect speech में बदलना मुश्किल है; इसलिए आपको sentence के बारे पता होना चाहिए।

Five Kinds Of Sentences For Narration With Examples -
Inverted commas (“...... ”) के अन्दर प्रयोग किए जाने वाले वाक्य 5 प्रकार के होते हैं -
(1) Assertive Sentence (कथनात्मक वाक्य) - इसमें दो प्रकार के वाक्य मिलते हैं - नकारात्मक (Negative) और सकारात्मक (Positive);
जैसे - He is not speaking English in the class. (Negative)
He is speaking English in the class. (Positive) 

(2) Interrogative Sentence (प्रश्नबोधक वाक्य) - 
इस तरह के वाक्य की शुरुआत सहायक क्रिया (Helping verb) या W.H. word से होती है; नीचे दिए जा रहे वाक्यों को ध्यान से समझें -
Have you finished your homework?
Did he go to school?
Are you trying to speak English?

( इन सभी वाक्यों की शुरुआत सहायक क्रिया 'Have, Did, Are' से हुआ है)

What are you doing here?
 
Which book do you like?
Where has he gone with his father?

(इन सभी वाक्यों की शुरुआत W.H. word मतलब प्रश्नवाचक शब्द से हुआ है)

(3) Imperative Sentence (आज्ञासूचक वाक्य)
वह वाक्य जिससे आज्ञा, सलाह, प्रार्थना, आदि का भाव निकलता हो तो उसे Imperative Sentence कहते हैं; इस वाक्य में Subject 'You' हमेशा छिपा रहता है;
जैसे - Switch off the light.
Don't make me laugh.
Bring one glass of water.
Don't go there with him.

(4) Optative Sentence (इच्छाबोधक वाक्य)
वह वाक्य जिससे इच्छा का भाव निकले; उसे optative sentences कहते हैं, जैसे -
May you pass in the examination !
May you live long !
May God bless you !

(5) Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य) - वह वाक्य जिससे मानसिक भावनाओं जैसे - दुख, सुख, आश्चर्य, संदेह, घृणा, प्रशंसा, आशा आदि का भाव निकलता है; उसे exclamatory sentence कहते हैं.
उदाहरण-
He said, “Alas! I am ruined.”
She said, "What a nice film it is!
I said, " What a horrible song!


Post a Comment

1 Comments

  1. कोई भी विद्यार्थी लड़का लड़की अगर अपनी इंग्लिश बेहतर करना चाहते हैं तो हमे Whatsapp पर जरुर Message करे Whatsapp number 6367598557

    ReplyDelete