Narration
Narration Meaning in Hindi -Narration का शाब्दिक अर्थ होता है -‘ कथन ‘। Narration शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द Narrate से हुई है ,जिसका शाब्दिक अर्थ होता है -कहना (to say / to state )।
हम किसी के द्वारा कही गयी बातों को किसी से दो तरह से बता सकते हैं- एक को Direct Speech(प्रत्यक्ष कथन ) कहते हैं तथा दूसरे को Indirect Speech (अप्रत्यक्ष कथन )। आइये अब जानते हैं कि Direct and Indirect Speech (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कथन ) क्या होता है ।
- Direct Speech /Direct Narration (प्रत्यक्ष कथन) -
जब वक्ता द्वारा कही गयी बात को ज्यों का त्यों (हू -ब-हू) किसी को व्यक्त करते हैं ,तो उसे Direct Narration कहा जाता है। Direct Narration को Inverted Commas में बंद किया जाता है। जैसे-She said to me,”I am going to Jaipur”.
Sachin said to Lavi,”I shall go to college tomorrow”.
- Indirect Speech / Indirect Narration(अप्रत्यक्ष कथन)-
जब हम वक्ता द्वारा कहे गये कथन को अपने शब्दों में व्यक्त करते हैं तो उसे Indirect Narration कहते हैं। जैसे -He said that he was going to college.ध्यान रखें -Indirect Narration में वक्ता के कथन का अर्थ नही बदलता है केवल कथन का तरीका बदल जाता है ।
Narration में Direct Speech के दो भाग होते हैं-
1.Reporting Speech
2.Reported Speech .
Reporting Speech क्या है ?
Direct Speech का वह भाग जो Inverted Commas(“….”) के बाहर होता है उसे Reporting Speech कहते हैं। जैसे –
Ragini said to me,”I am going to Jaipur”. इस वाक्य में ‘She said to me‘ Reporting Speech है।
Reporting Speech के भाग | Parts of Reporting Speech
Reporter:- वक्ता अर्थात कथन कहने वाले को Reporter कहा जाता है ,उपरोक्त वाक्य में Ragini को Reporter कहा जाएगा।
Reporting Verb:- वक्ता द्वारा जिस Verb का प्रयोग किया जाता है उसे Reporting Verb कहते हैं। उपरोक्त वाक्य में Reporting Verb ‘said’ है।
Reporting Object:- वक्ता कथन जिससे कह रहा है ,उस object को Reporting Object कहते हैं, उपरोक्त वाक्य में Reporting Object ‘me’ है।
Reported Speech क्या है ?
Direct Speech का वह भाग जो Inverted Commas(”….’) के अन्दर होता है , उसे Reported Speech कहा जाता है।
जैसे –Sachin said to Lavi,”I shall go to college tomorrow“. इस वाक्य में inverted commas(“…”) के अन्दर के वाक्य “I shall go to college” Reported Speech है।
Reported Speech के भाग /Parts of Reported Speech
Verb of Reported Speech:- Reporting Speech (Inverted commas के अन्दर के वाक्य ) की verb को Verb of Reported Speech कहा जाता है ,उपरोक्त वाक्य में ‘shall go‘ Reported Speech की Verb है।
1 Comments
कोई भी विद्यार्थी लड़का लड़की अगर अपनी इंग्लिश बेहतर करना चाहते हैं तो हमे Whatsapp पर जरुर Message करे Whatsapp number 6367598557
ReplyDelete