विज्ञान कक्षा आठवी अध्याय -1 आकाश दर्शन/AAKASH DARSHAN/SKY VISION/

 अध्याय -1 आकाश दर्शन

प्रश्न 1. कई तारे सूर्य से बड़े होने पर भी हमें सूर्य से छोटे दिखाई देते हैं । क्यों ? 

उत्तर - कई तारे सूर्य से बड़े होने पर भी हमें सूर्य से छोटे इसलिये दिखाई पड़ते हैं क्योंकि इनकी दूरी सूर्य से बहुत अधिक है और जो तारा जितना अधिक दूर होगा वह उतना ही छोटा दिखाई देगा तथा पास का तारा बड़ा दिखाई देगा । 

प्रश्न 2. एक तारा पृथ्वी से 3-4 प्रकाश वर्ष दूर है इसका क्या अर्थ है ? 

उत्तर - एक तारा पृथ्वी से 3-4 प्रकाश वर्ष दूर है इसका अर्थ यह है कि उस तारे के प्रकाश को पृथ्वी में पहुँचने के लिये 3-4 वर्ष का समय लगता है ।

प्रश्न 3. उत्तर दिशा में स्थिर प्रतीत होने वाले तारे को आप कैसे खोजेंगे ? 

उत्तर - उत्तर दिशा में स्थिर प्रतीत होने वाले तारे को खोजने में हमें सप्तर्षि तारा मंडल मदद करता है । सप्तर्षि तारा मंडल करछुल की आकृति बनाता है । इनमें से तीन हैण्डल   और चार कटोरे की आकृति बनाते हैं।इन्ही कटोरे के चार  तारों में से  दो शीर्ष तारे के सीध  में स्थित स्थिर तारा ध्रुव तारा होगा।

प्रश्न 4.दी गई जानकारी के आधार पर ग्रहों की पहचान कीजिए 

( i ) सबसे बड़ा ग्रह (बृहस्पति)

( ii ) ग्रह जिस पर जीवन है (पृथ्वी) 

(iii)सबसे चमकीला ग्रह(शुक्र)

( iv ) लाल ग्रह (मंगल)

( v ) दूरबीन द्वारा खोजा गया पहला ग्रह (अरुण)

( vi ) तीन वलयों वाला ग्रह (शनि)

(Vii)आठ उपग्रहों वाला ग्रह (वरुण)

 प्रश्न 5. निम्न के बारे में संक्षिप्त जानकारी दीजिए 

( 1 ) वे आकाशीय पिंड जो किसी कारण ग्रह का रूप नहीं ले पाए । 

उत्तर- ( i ) वे आकाशीय पिंड जो किसी कारण ग्रह का रूप नहीं ले पाये इन्हें क्षुद्र ग्रह या ग्रहिकाएँ कहते हैं । ये मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के मध्य पाये जाने वाले छोटे - छोटे पिंड हैं जो सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं।

( ii ) वह आकाशीय पिंड जिसकी लंबी चमकदार पूँछ होती है ।

उत्तर- ( ii ) वह आकाशीय पिंड जिसकी लंबी चमकदार पूँछ होती है धूमकेतु कहलाते हैं । ये एक निश्चित समयावधि के बाद बार - बार प्रकट होते हैं । पूँछ सदा सूर्य के विपरीत दिशा में होती है ।

 प्रश्न 6. उल्का एवं उल्का पिंड में अंतर स्पष्ट कीजिए । 

उत्तर - उल्का एवं उल्का पिंड में अंतर 

उल्का 

1 . एक छोटा आकाशीय  पिंड जो सूर्य की परिक्रमा करता रहता है।

2.इन्हें टूटता - तारा के नाम से भी जाना जाता  हैं।

उल्का पिंड-

1.उल्का के बिना जले पिंड जो पृथ्वी पर मिलते हैं।

2.अन्य कोई विशेष नाम से ये नहीं जाने जाते हैं।

 प्रश्न 7. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये 

( i ) तारों की विशेष आकृति के समूह को तारामंडल कहा जाता है । 

( ii ) वह पिण्ड जो किसी ग्रह की परिक्रमा करता है  उपग्रह कहलाता है ।

( iii ) सबसे ठंडा ग्रह वरुण है। 

( iv )  ध्रुव तारा उत्तर दिशा में स्थिर प्रतीत होता है ।

 ( v ) कालपुरुष तारामंडल की आकृति एक शिकारी की तरह दिखाई देती है ।

प्रश्न 8. सही विकल्प चुनिए 

1. सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है 

( a ) शुक्र    

( b ) बुध 

( c ) बृहस्पति

( d ) अरुण

उत्तर -बुध

2. क्षुद्र ग्रह पाए जाते हैं , निम्न दो ग्रहों की कक्षाओं के बीच

 ( a ) मंगल और बृहस्पति 

( b ) शनि और बृहस्पति 

( c ) शुक्र और बृहस्पति 

( d ) पृथ्वी और मंगल ।

उत्तर-मंगल और बृहस्पति

3. निम्न में से किस ग्रह के उपग्रह नहीं है 

(a) मंगल

( b ) अरुण 

( c ) बुध

( d ) वरुण । 

उत्तर-बुध

4. इनमें से कौन सौर परिवार का सदस्य नहीं है

( a ) ग्रहिकाएँ

( b ) ग्रह 

( c ) उपग्रह

( d ) तारामंडल ।

उत्तर-तारामंडल

5. तारामंडल नहीं है 

( a ) उर्सा मेजर 

( b ) उर्सा माइनर

( c ) ओरायन 

( d ) हेली । 

उत्तर -हेली

प्रश्न 9. सूर्य हमें सबसे बड़ा और सबसे चमकदार तारा क्यों दिखाई देता है ? 

उत्तर - सूर्य हमें सबसे बड़ा और सबसे चमकदार तारा इसलिए दिखाई पड़ता है क्योंकि यह पृथ्वी के सबसे पास पाया जाने वाला तारा है । 

प्रश्न 10. ध्रुव तारा हमें स्थिर प्रतीत क्यों होता है ? 

उत्तर - पृथ्वी के घूर्णन अक्ष पर स्थित होने के कारण ध्रुव तारे की स्थिति पृथ्वी के किसी भी स्थान के सापेक्ष बदलती दिखाई नहीं देती अत : ध्रुव तारा हमें स्थिर दिखाई देता है । 


ध्रुव तारा पृथ्वी चित्र - ध्रुव तारे की स्थिति

प्रश्न 11. उर्सा मेजर तथा ओरायन तारों की स्थिति का चित्र बनाइए।

उत्तर-

प्रश्न 12.शुक्र सूर्य का निकटतम ग्रह नहीं है , फिर भी यह सर्वाधिक चमकीला ग्रह क्यों है ?

उत्तर - शुक्र में बने बादल युक्त वायुमंडल है जो अपने ऊपर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश का लगभग / भाग को परावर्तित कर देता है इसलिए यह सूर्य का निकटतम ग्रह नहीं है फिर भी सर्वाधिक चमकीला है । 

प्रश्न 13. ध्रुव तारे को आप किस प्रकार पहचानेंगे ? 

उत्तर - उस मेजर या वृहत् सप्तर्षि तारामंडल के शीर्ष दो तारों की सीधी रेखा में मिलने वाली रेखा पर स्थित तारा जो स्थिर प्रतीत होता है , ध्रुव तारा होगा । 

प्रश्न 14. सूर्य से दूरी के क्रम में सौर परिवार के सभी ग्रहों के नाम लिखिये । 

उत्तर - सूर्य से दूरी के क्रम में सौर परिवार के सभी ग्रहों के नाम निम्नलिखित हैं (i) बुध , ( ii) शुक्र, ( iii ) पृथ्वी , 

( iv ) मंगल , ( v) बृहस्पति , (vi ) शनि , ( vii ) अरुण और ( viii ) वरुण 

Post a Comment

0 Comments