आज हम जानेंगे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रीमती सीमा पटेल (शिक्षक) के बारे में जो मीडिल स्कूल स्याहीमूड़ी (एजुकेशन हब) विकासखंड कटघोरा में पदस्थ है। उनके द्वारा बच्चों को शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रशंसनीय कार्य कर रहीं हैं ।उनके कार्य उन्ही के जुबानी–
प्राप्त पुरस्कार एवं उपलब्धियां
1.मुख्य मंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण अवार्ड (ज्ञानदीप पुरुष्कार 2019)
2.छत्तीसगढ़ गौरव अलंकरण अवार्ड 2019(वेळ विशर फाउंडेशन अकलतरा के द्वारा )
3.राष्ट्रीय शिक्षक tlm प्रतियोगिता व विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगीता मे ब्लॉक, जिले मे प्रथम स्थान व जोन स्तर मे प्रतिभगिता
4.राष्ट्रीय अविष्कार योजना के तहत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता मे संकुल, ब्लॉक, व जिले स्तर मे प्रथम स्थान
5.जिला राट्रीय युवा महोत्सव मे निबंध प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान व तात्कालिक भाषण मे सहभागिता 2019 -20
6.शिक्षक मड़ई 2019-20 मे संकुल ब्लॉक व जिला स्तरीय विज्ञानं संगोष्ठी मे प्रथम व जिला मे द्वितीय स्थान
7.ziiei रूपान्तरण अरविंदो सोसाइटी द्वारा teacher innovation award 2020 का राष्ट्रीय पुरुष्कार व TIA हेतु छत्तीसगढ़ से चुनी जाने वाली इकलौती प्रतिभागी होने का अवसर प्राप्त हुआ l
मेरे द्वारा बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु किये गए विशेष प्रयास
1.शाला मे छात्रों के प्रवेश के साथ दिनचर्या को उनके अनुरूप सीखने के लिए बनाया
2.विज्ञानं विषय व अंग्रेजी विषय को सरल बनाने हेतु कबाड़ से ही 100 से भी अधिक tlm के निर्माण किया
3.चुंकि मैंने अपने विद्यालय मे सारे विषय पढ़ाती हूँ। अतः सा. विज्ञान, गणित, हिंदी के भी tlm के निर्माण कर उन विषयो को भी रोचक व सरल बनाने का प्रयास किया
4.कबाड़ से जुगाड़ पर बने tlm निर्माण पर विशेष ध्यान दिया व कक्षा मे उनका उपयोग किया
5.अंग्रेजी विषय व विज्ञान विषय हेतु कई वीडियो बनाये व नवाचारी गतिविधियों ग्रुप मे साझा भी किया।
7.विद्यालय मे बिच बिच मे बच्चो की प्रतिभा निखारने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करवाती हु
8.विभिन्न विज्ञानं प्रतियोगिता मे छात्राओं को प्रेरित करने हेतु उन्हें इन प्रतियोगिता के लिए तैयार करती हु
9.विद्यालय की छात्राओं को हर विधा मे आगे आने हेतु गतिविधि आधारित शिक्षक का उपयोग करती हु
10.छात्राओं को माहवारी स्वछता आत्मविश्वास, good touch v bad touch आदि की जानकारी उपलब्ध करती हु ।
11.पुष्तकालय का उपयोग करवाती हु ।
12.विद्यालय परिसर मे विशेष कबाड़ से जुगाड़ के द्वारा पुरे विद्यालय परिसर के कचरे के नवाचारी व बेहतर तरीके से प्रबंधन करवाने मे छात्रों को प्रेरित करती हु ।
13 कलात्मक पक्ष को बढ़ावा देने home वर्क मे विभिन्न गतिविधि देती हु ।
14.डोनेशन के द्वारा विद्यालय लाइब्रेरी के निर्माण मे छात्रो व समुदाय को जोड़ती हु ।
15.सामुदायिक सहभागिता हेतु विद्यालय मे पा लको के लिए भी आयोजन करवाती हु ।
16.बाल मेला, गणपति पूजा आदि का आयोजन विशेष रूप से पालको को विद्यालय से जोड़ने करवाती हु ।
17.विद्यालय मे पालक निरिक्षण से छात्र के विकाश पर लगतार पालको को जोड़ती हु जिससे घर पर भी पालक बच्चो को उत्साहित कर सके
18. MDM मे पालको का निरिक्षण पर बल देती हु ।
19.प्रार्थना मे प्रत्येक छात्रा के भाग लेने व नित नए विचार सामान्य ज्ञान समाचार पड़ने व अंग्रेजी मे प्राथना सम्बोधन हेतु प्रत्येक कशा के छात्रो को जोड़ती हु ।
20.करके सिखने हेतु छात्रो को कक्षा मे विभिन्न गतिविधि से शिक्षा देती हु
21.विद्यालय की दीवारों को भी सिखने व गतिविधि हेतु तैयार करती हु ।
22. पर्यावरण से जोड़ने हेतु हरा खाद निर्माण, पौधरोपण जैसे कई कार्य छात्राओं द्वारा करने प्रेरित करती हु।
23.ऑनलाइन class मे विशेष आयोजन व् सृजनात्मकता को बढ़ावा देने से बच्चो की ऑनलाइन उपस्थिति अधिकतम कर 100 से अधिक कक्षा लेना।।।
0 Comments