नवाचारी शिक्षक श्री पुष्पेन्द्र कौशिक/INNOVATIVE TEACHER PUSHPENDRA KAUSHIK

 नवाचारी शिक्षक श्री पुष्पेन्द्र कौशिक

====================

8 वर्षों तक सक्ती के प्राइवेट शालाओं में पढ़ाने के उपरांत जब इनकी नियुक्ति 2006 में शा प्रा शाला परसदा खुर्द के मजदूर वर्ग बाहुल्य क्षेत्र में हुई तो इनको कार्य करने में बहुत असुविधा हुई एक तरफ सर्वसुविधायुक्त युक्त स्कूल में शहरी परिवेश के बच्चे तो दूसरी ओर अभावग्रस्त स्कूल में गरीब वर्ग के बच्चे ।

इस अंतर को पाटने के लिए इन्होंने अपनी शाला के शिक्षा स्तर को सुधारने के साथ- साथ शाला में भौतिक संसाधनों को जुटाने के लिए जो प्रयास किये गए वे आज पर्यंत तक जारी है।

इसके लिए उन्होंने अपने निजी व्यय व समुदाय के लोगों के साथ साथ अन्य शिक्षकों की मदद से शाला का परिवेश बदल कर रख दिया।

आज उनकी शाला के बच्चे जूता मोजा टाई बेल्ट बैज आईकार्ड से लैस स्कूल आते हैं,शाला में नलयुक्त शौचालय, वाशबेसिन,सोलर पैनल सिस्टम के साथ बोरवेल,हरा भरा साफ सुथरा शाला प्रांगण,सम्पूर्ण यूनिफ़ॉर्म में कब-बुलबुल की टीम,सम्पूर्ण यूनीफार्म में बैंड टीम ,माइक व साउंड सिस्टम,प्रोजेक्टर व लैपटॉप ,संगीत व प्रार्थना के लिए तबला,ऑर्गन डफली , विद्युत घंटी जैसे संसाधन मौजूद हैं जो एक साथ किसी शासकीय प्राथमिक शाला में देखने को नही मिलते।आज उनकी शाला इन संसाधनों के कारण किसी बड़े प्रायवेट स्कूल को मात देती है।

इनकी शाला में प्रत्येक वर्ष अलग अलग विधाओं को लेकर एक बड़े कार्यक्रम जैसे विज्ञान मेला,गणित मेला,कब बुलबुल महोत्सव आदि जिलास्तरीय कार्यक्रम का संचालन किया जाता है।

इन्हें शासन की ओर से (शिक्षा दूत )मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से व कई अन्य सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है,वे वर्तमान में स्काउट के क्षेत्र में जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट)के पद पर रह कर कार्य कर रहे हैं।

इनके द्वारा किये गए नवाचारों की कुछ झलकियां-------












Post a Comment

0 Comments