शिक्षक द्वारा बच्चों के घरों पर जाकर पुस्तक पढ़ाकर आज किया गया "खूब पढ़ो अभियान" का आगाज/khub padho abhiyaan/Pramod Gupta /Madhyapradesh/door to door

 शिक्षक द्वारा बच्चों के घरों पर जाकर पुस्तक पढ़ाकर आज किया गया "खूब पढ़ो अभियान" का आगाज



शाजापुर। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा इस कोरोना महामारी के चलते जब बच्चों के स्कूल अभी खुलने की कोई सम्भावना नहीं दिख रही हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए समय समय पर कई अभियान चलाए जा रहे हैं, उसी क्रम में बच्चों में भाषा की समझ को विकसित करने के उद्देश्य से व बच्चो में रीडिंग हैबिट विकसित करने के लिए 24 अगस्त से 24 सितंबर तक "खूब पढ़ो अभियान" शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों को घर में ही उपलब्ध सीखने के संसाधनों जैसे पाठ्य पुस्तक, अखबार, गीत कहानी की पुस्तकें, उपन्यास आदि का उपयोग करते हुए बच्चों को अपना भाषा कौशल का विकास करने व उसे निरंतर रखने के लिए प्रत्येक पालक द्वारा भी घर पर यह प्रयास करना है और इस प्रयास में शिक्षक भी बच्चों के ग्रह सम्पर्क के दौरान पालको की इसमें मदद करेंगे।इसी क्रम में सोमवार को एकीकृत शा उ मा विद्यालय ज्योतिनगर के प्राथमिक विभाग के नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता अपने ग्रह सम्पर्क अभियान के दौरान बच्चों के घरों-मोहल्लों में जाकर उन्हें दी गई पाठ्य पुस्तक व अपने द्वारा बनाएं गए tlm चार्ट, बुक आदि के द्वारा भी उन्हें पढ़ने का अभ्यास कराया गया और इस "खूब पढ़ो अभियान" के बारे में बच्चों के साथ साथ उनके पालकों को भी विस्तार से जानकारी दी गई और घर पर ही अपने अपने बच्चों को पुस्तकें आदि पढ़ाने की आदत विकसित करने में सहयोग करने का आग्रह किया गया।


 साथ ही शिक्षक द्वारा बच्चों की दक्षता की जाँच करते हुए उनकी वर्कबुक को चेक किया गया और आवश्यक निर्देश भी दिए गए, इस अवसर पर शिक्षक गुप्ता द्वारा बच्चों व पालको को कोरोना जागरूकता के अंतर्गत मास्क भी वितरित किए गए और बच्चो को साफ़ सफाई से रहने की बात "स्वच्छता" पर आधारित गतिविधि करवाकर बताई गई, जिसे उपस्थित सभी पालको ने भी बहुत सराहा।


Post a Comment

0 Comments