जिले के नवाचारी शिक्षक गुप्ता पिछले चार माह से कर रहे हैं डिजिटल शिक्षा का प्रचार-प्रसार
शाजापुर।राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा "डिज़ीलेप- अब पढ़ाई नहीं रूकेंगी" अभियान के तहत जहा 30 जुलाई से एक नया अभियान 'डिजिटल शिक्षा' पर जोर दिया है और इसके माध्यम से अब प्री-प्राइमरी के बच्चो के लिए जहा सप्ताह में 3 दिन डिजिटल कक्षा चलेगी, वही पहली से आठवीं तक के बच्चो की कक्षा सप्ताह में 5 दिन और हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों की कक्षा सप्ताह में 6 दिन चलेगी और उन्हें डिजिटल शिक्षा दी जाएंगी।वही ग्रामीण क्षेत्रों में टीवी के माध्यम से शेक्षणिक सामग्री पहुचाने व बच्चो को शिक्षा देने की व्यवस्था की जायेंगी इस नवीन अभियान के तहत।वही दूसरी ओर जिले के नवाचारी शिक्षक व डाइट डीआरजी प्रमोद गुप्ता पिछले चार महीनों से डिजिटल शिक्षा के माध्यम से अपने स्कूल के बच्चों के साथ साथ पूरे जिले व प्रदेश के हजारों बच्चो को कक्षा और विषय आधारित स्वयं के द्वारा बनाये टीएलएम व एक्टिविटी वीडियो, अपनी बाल कविताओं के माध्यम से विभिन्न विषयों पर आधारित वीडियो बनाकर बच्चो को भेज रहे हैं और साथ ही बच्चों की 'डिजिटल शिक्षा' के साथ साथ उससे सम्बंधित फ़ीडबैक भी बच्चो के पालको से ऑनलाइन डिजिटल मीटिंग करके प्राप्त भी समय समय पर करते रहे हैं।शिक्षक गुप्ता द्वारा लगातार यह डिजिटल शिक्षा बच्चों को व्हाट्सब ग्रुप, और स्वयं के बनाये यूट्यूब चैनल से प्रतिदिन दी जा रही हैं।
यूट्यूब चैनल लिंक यहाँ से क्लिक कर ओपन करें
शिक्षक द्वारा मोहल्ला वलास,व हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान के तहत भी बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने का प्रयास किया गया और अपने मोबाइल के माध्यम से बच्चों को रोचक शेक्षणिक वीडियो के माध्यम से पढ़ाई को जारी रखा गया, इस प्रकार डिजिटल शिक्षा का यह अभियान शिक्षक गुप्ता द्वारा अपने स्तर से लॉक डॉउन के पहले चरण से ही सतत चलाया जा रहा है, उद्देश्य भी यही है कि इन विपरीत परिस्थितियों में, कोरोना महामारी में भी बच्चो की पढ़ाई प्रभावित ना हो यही प्रयास शिक्षक गुप्ता द्वारा भी पीछले चार महीने से किए जा रहे हैं।
0 Comments