कक्षा 3 हिंदी /पाठ-1 सीखों/ SEEKHO/HINDI/

 कक्षा- तीसरी  विषय- हिंदी

     पाठ -1 सीखो


1.  फूलों से नित हंसना सीखो, भैरों से नित गाना ।

 तरू की झुकी डालियों से नित, सीखो शीश झुकाना।।

 भावार्थ

 इस कविता में दो नन्हे बालक है, जिनका नाम अमन और गौरी है, अमन और गौरी कहते हैं, कि हमें फूलों की तरह हमेशा हंसते रहना चाहिए। भौरों की तरह हमेशा गीत गाना चाहिए। पेड़ों की डालियों की तरह हमें झुककर रहना चाहिए एवं अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए ।

2. सीख हवा  के झोंकों से लो ,

 कोमल के भाव बहाना।

 दूध तथा पानी से सीखो ,

 मिलाना और मिलाना ।।

भावार्थ

 अमन और गौरी कहते हैं ,कि हमें हवा की तरह अपना व्यवहार को सुंदर और अच्छा रखना चाहिए। दूध और पानी की तरह हमें मिल जुलकर रहना  चाहिए।

3.  सूरज की किरणों से सीखो, जगना और जगाना ।

लता और पेड़ों से सीखो,

 सबको गले लगाना ।।

भावार्थ

 दो नन्हे बच्चे अमन और गौरी कहते हैं, कि हमें रोज सुबह जल्दी उठना चाहिए और सभी को उठाना चाहिए। बेल और पेड़ की तरह हमें सबको गले लगा कर और गले लग कर रहना चाहिए।

4.  मछली से सीखो स्वदेश,

 के लिए तड़पकर  मरना ।

 पतझड़ के पेड़ों से सीखो ,

दुख में धीरज धरना ।।

भावार्थ

अमन और गौरी कहते हैं ,कि हमें मछली की तरह अपने देश के लिए मर मिटना चाहिए ।

और पेड़ों की पत्ते की तरह हमें दुख में धीरज धरना चाहिए।

5. दीपक से सीखो जितना,

 हो सके अंधेरा हरना ।

पृथ्वी से सीखो प्राणी की,

 सच्ची सेवा करना।।

भावार्थ

 दो नन्हे बालक कहते हैं कि  हमें दीपक की तरह संसार को प्रकाश मय बनाना चाहिए अर्थात दीपक अपना दिया तले अंधेरा रखकर पूरे कमरे को प्रकाश में करता है ठीक उसी तरह हमें भी अज्ञानता को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाना चाहिए।

6.  जलधारा से सीखो आगे ,

  जीवन पथ में बढ़ना ।

और  धुए से सीखो  हरदम ,

 ऊंचे  ही पर चढ़ना ।।

भावार्थ

 दो नन्हे बाला कहते हैं, कि  नदियों की तरह हमेशा आगे बढ़ते रहना  चाहिए और धुएं की तरह हमेशा ऊंचा ही उठना चाहिए।

 प्रश्न और अभ्यास

प्रश्न 1. फूलों से हम क्या सीखते हैं?

उत्तर– फूलों से हम हंसना सीख सकते हैं।

प्रश्न 2. सूरज की किरणें हमें क्या संदेश देती है?

उत्तर– सूरज की किरणें हमें  जगने और जगाने का संदेश देती है।

प्रश्न 3. दीपक दिन-रात जलकर हमें क्या सिखाता है?

उत्तर– दीपक दिन- रात।   जलकर  अंधकार दूर  करता है ठीक उसी प्रकार हमें अज्ञानता को दूर करना सिखाती है।

प्रश्न 4.जलधारा हमें क्या सिखाती है?

उत्तर– जलधारा हमें हमेशा जीवन में आगे बढ़ना सिखाती है 

श्रीमती सुनीता साहू 

शासकीय प्राथमिक शाला बेल्हा 

विकासखंड बिलाईगढ़ 

जिला बलौदा बाजार 

राज्य छत्तीसगढ़

Post a Comment

0 Comments