विलोम शब्द के लिए टीएलएम TLM FOR OPPOSITE WORD

शीर्षक - विलोम शब्द जानना



सामग्री - माचिस की खाली डिब्बी ड्राइंग शीट,फेविकोल,टेप,पुट्ठा।
उद्देश्य - टीएलएम के माध्यम से बच्चो को विलोम शब्द का ज्ञान कराना।

प्रयोग विधि –माचिस की डिब्बी से बने विलोम शब्द में माचिस डिब्बी के बाहर शब्द लिखते है तथा डिब्बी के अंदर विलोम शब्द बच्चे जब डिब्बी के ऊपर लिखे शब्द के अर्थ को जानना चाहते है तो माचिस की डिब्बी को खोलते हसि और उन्हें सही विलोम शब्द मिल जाता है इस प्रकार हम कक्षा में बच्चो को क्रमवार विलोम शब्द के अर्थ बता सकते है |

 लाभ – 1.टीएलएम से पढ़ाने पर बच्चे आसानी से सीखते है |
2.विषय के प्रति रुचि जागृत होती है |
3.बच्चे रुचि लेकर सीखते है |
4.आसानी से जल्दी याद हो जाता है |
5.टीएलएम पठन से बच्चे में सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है |

लुकेश्वर सिंह ध्रुव
सहायक शिक्षक
शा.प्राथमिक शाला गोंगल
विकासखण्ड जिला महासमुन्द (छ.ग.)

Post a Comment

0 Comments