फलों के नाम के लिए टीएलएम/TLM FOR FRUITS NAME



शीर्षक– फलों के नाम के लिए टीएलएम

1. सामग्री–साड़ी कवर कलर पेंसिल नट बोल्ट कैंची पेंसिल आदि।
2. उद्देश्य – T.l.m. के माध्यम से  बच्चों को अंग्रेजी एवं हिंदी में फलों के नाम को सीखना।
3.बनाने की विधि – सबसे पहले ड्राइंग शीट लिया ।साड़ी कव्हर को गोल में चिपकाया गया ।10 इंच का तीर बनाया 5 इंच का फिर तीर बनाया । चित्रों को दर्शाया गया ।उसके बाद हिंदी अंग्रेजी में फलों के नाम लिखा गया।
4. प्रयोग विधि– सबसे पहले बच्चों को TLM दिखाकर बच्चों को हाव भाव के साथ चित्रों के माध्यम से बच्चों को फलों के नाम  TLM द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में  बताना।
5.लाभ –बच्चे TLM को देखकर आकर्षित होते हैं और t.l.m. के माध्यम से कम समय में अधिक शिक्षा प्राप्त करते हैं ।और रटन पद्धति से नहीं बल्कि खेल खेल  के माध्यम से चित्र बनाकर  के  जल्दी सीख पाते हैं।

प्रस्तुति –सुनीता साहू सहायक शिक्षिका बिलाईगढ़ बलौदाबाजार छत्तीसगढ़

Post a Comment

1 Comments