Tense TLM


शीर्षक -Tense TLM


उद्देश्य -टीएलएम की सहायता से बच्चों को tense के बारे में बताना
सामग्री- ड्राइंग शीट, स्केच पेन, फेविकोल, साड़ी गत्ता, कोरा कागज, पेन, पेंसिल, रबर, प्रकार, इयररिंग, आदि।

निर्माण विधि-ड्रॉइंग शीट को गोल काट कर, उसके बाद उसे चार भाग में जमाते है व बीच में एक पेंच लगा देते है फिर उसमे टेंस के बारे में, उसका नाम, प्रकार, उदाहरण, स्ट्रक्चर आदि लिखकर उसे टीएलएम तैयार करते है। इस टीएलएम का प्रयोग कक्षा में पढ़ाते समय करते है।
प्रयोग विधि- वाक्य बनाने में सहायक। इंग्लिश बोलने में सहायक।
लाभ- बच्चे इस tlm को देखकर टेंस को पहचानते हैं। उसके प्रकार को जानते है तथा उसके पहचान जैसे-ता, ते,ती, था, थे,थी, गा गे गी आदि। टेंस समझने के बाद बच्चो में नये नए शब्द को समझने की कोशिश करने लगते हैं। वे शब्द के बाद वाक्य बनाने का प्रयास करते है। जैसे-l eat food,I ate Mango , l will look the tajmahal etc .

प्रस्तुति-श्रीमती बुधनी अजय, शासकीय प्राथमिक शाला Durumgarh , विकासखंड Bilaigarh , जिला-बलोदा बाजार छत्तीसगढ़।

Post a Comment

0 Comments