मिशन 365 दिन शाला संचालन में शिक्षक जे.पी .साहू की अहम भूमिका/ MISSION 365 SCHOOL DAYS


शिक्षक जे.पी. साहू
शासकीय प्राथमिक शाला महुआ पारा खाड़ा विकासखंड बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ मैं आज हम एक ऐसे शिक्षक की बात करेंगे । जिन्हें राज्य का सर्वोच्च शिक्षक सम्मान राज्यपाल  के द्वारा सम्मानित किया जाना है। शिक्षण के क्षेत्र में काफी कर्मठ जुझारू व कार्य के प्रति सजगता इनके अंदर विद्यमान है। साथ ही उनके समन्वय को देखकर जन समुदाय पालक तथा बच्चों के प्रति प्रेम के कारण इनका गांव के समुदाय मिशन 365 दिन शाला संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं इन्होंने छुट्टियों के दिन में भी बच्चों को पढ़ाया तथा इस नवाचार गतिविधि के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास में इनकी अहम भूमिका रही है बड़े ही सरल सहज स्वभाव के शिक्षक जिनके मार्गदर्शन से गांव के पढ़े-लिखे लोग का सहयोग छुट्टियों के दिन में भी जिस दिन किसी कारणवश शाला का संचालन नहीं हो पाता तो गांव के पढ़े-लिखे लोग आगे बढ़कर इस कार्य को पूर्ण करते हैं।
                   ऑनलाइन कोर्स शत प्रतिशत पूर्ण किया हैl इन्होने स्कूल परिसर की देखरेख स्वयं करने का निर्णय स्वयं लिया है। इनके विद्यालय का प्रिंट रिच वातावरण काफी आकर्षक है। यह गणित विषय हिंदी विषय बच्चों को पढ़ाते हैंl नित स्मार्ट क्लास नवाचार के माध्यम से बच्चों में उत्सुकता भी देखने को मिलती है। कोरिया जिला में महुआ पारा स्कूल एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाता है । यहां शिक्षकों और समुदाय के सहभागिता के कारण संभव हो पाता है जिसमें गांव वालों के साथ मिलकर पढ़ाई के अलावा नई रोचक गतिविधि शिक्षा चौपाल के माध्यम से अलग-अलग तीज त्यौहार से बच्चों को रूबरू कराया जाता हैं। बच्चों को खेल गढ़िया के माध्यम से इन्होंने बच्चों के खेल के कई आयोजन कराएं तथा उन बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।  गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई ,आकर्षक रंग रोगन से परिपूर्ण यहां की प्राथमिक शाला है।
            इसके csnw के बच्चों की भी मेडिकल जांच के उपरांत उनकी काफी मदद किए हैं। यह सब इन की प्रेरणा अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार श्री संजय गुप्ता(D.E.O) , श्री राजकुमार चाफेकर(APC) , श्री देवेश जयसवाल(B.E.O.) का आभार व्यक्त करते हैं।








Post a Comment

0 Comments